/
/
/
CBSE Date expanse 2025: 10वीं के हिन्दी, इंग्लिश, साइंस का पेपर कब? यहां देख लें हर सब्जेक्ट की डेट
CBSE Board 10th Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार सीबीएसई ने काफी पहले ही डेटशीट जारी कर दी है, जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने का भरपूर समय मिलेगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किस तारीख को किस विषय की परीक्षा होगी।
पहले दिन किसकी परीक्षा?
सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा के पहले दिन यानी 15 फरवरी को अंग्रेजी संचार/अंग्रेजी भाषा और साहित्य विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह 20 फरवरी को विज्ञान विषय का पेपर होगा। 22 फरवरी को फ्रेंच/संस्कृत की परीक्षा होगी। 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। 28 फरवरी को हिंदी (कोर्स ए/कोर्स बी) और 10 मार्च को अंक शास्त्र की परीक्षा होगी। इसी तरह 18 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी का पेपर होगा। जो भी परीक्षार्थी इस बार सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह इन तारीखों को नोट कर लें और अपने विषयों की तैयारी करना शुरू कर दें।
CBSE 10th Exams Dates: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परीक्षा शेड्यूल
15 फरवरी, 2025: अंग्रेजी संचार/अंग्रेजी भाषा और साहित्य
20 फरवरी, 2025: विज्ञान
22 फरवरी, 2025: फ्रेंच/संस्कृत
25 फरवरी, 2025: सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, 2025: हिंदी (कोर्स ए/कोर्स बी)
10 मार्च, 2025: अंक शास्त्र
18 मार्च, 2025: सूचना प्रौद्योगिकी
Tags: CBSE 10th, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse exam, Cbse news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 10:30 IST