पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट
Kangra News: प्री एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. चैंपियनशि ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 13:00 IST
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के समीप नरवाना में चल रहे धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में हिमाचल के अक्षय कुमार पुरुष वर्ग में विजेता बने हैं. फ्रांस के डेविड दूसरे ओर नेपाल के अमन थापा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में बीड़ की तरन्नुम ठाकुर पहले, बीड़ की अलिशा कटोच दूसरे और अमेरिका के जीन लोयफर तीसरे स्थान पर रहीं.
आपको बता दें कि इस पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आयोजन धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया जा रहा है. आज प्रतियोगिता के चौथे दिन पैराग्लाइडर पायलट्स ने टेक आफ साइट से 3 राउंड उड़ान भरी और लैंडिंग स्थल पर बनाए गए गोले के अंदर मार्क पर उतरने की कोशिश की, जिसमें कुछ पायलट्स मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलट्स गोले के बाहर ही उतरे, जिस पर उन्हें उसके अनुसार अंक दिए गए. टेकऑफ साइट से उड़ कर लैंडिंग साइट पर गोले के बीच बनाए गए. मार्क पर उतरने की 3 राउंड के टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 95 अंक लेकर लगातार तीसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 101 अंक लेकर दूसरे व नेपाल के अमन थापा 122 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन अंतिम दिन आंकड़ों में फेरबदल हुई और अक्षय ने पहला स्थान हासिल किया जबकि डेविड दूसरे पायदान पर खिसक गए.
पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में ओवर ऑल कैटेगरी के विजेता को 1000 यूरो, इंडियन नेशनल कैटेगरी विजेता को 500 यूरो, जबकि टीम कैटेगरी को 600 यूरो का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं महिला वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे.
सुधीर शर्मा पहुंचे बतौर मुख्यातिथी
धर्मशाला के विधायक व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि बहुत ही सफल ढंग से प्री एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ है व सभी आयोजकों विजेता रहे पायलटों को बहुत बहुत बधाई.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 13:00 IST