![mohammad rizwan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Tri-series in Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तो हो गया है, लेकिन टीम में इस वक्त जबरदस्त खौफ है। पाकिस्तान टीम अपने ही घर पर त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। वैसे तो ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए तय की गई थी, लेकिन पाकिस्तान टीम में अलग ही माहौल है। टीम पहला ही मैच हार गई थी और अब उसे इस सीरीज के फाइनल में ना पहुंच पाने का भय भी सता रहा है।
आज होगा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज में आज पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। जब 8 फरवरी को पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसे न्यूजीलैंड ने 78 रनों के भारी अंतर से मात दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। यानी अब इस सीरीज में चार अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है और उसने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल के लिए दूसरी टीम कौन सी होगी, इस पर फैसला होना है।
सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा
आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो न्यूजीलैंड से फाइनल खेलेगी। चुंकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं और दोनों के पास शून्य अंक हैं, इसलिए जो टीम जीत दर्ज करेगी, वो सीधे फाइनल में चली जाएगी। अब पाकिस्तानी टीम अगर आज हारती है तो उसे बाहर होना पड़ेगा, यही डर पाकिस्तान को इस वक्त सता रहा है। कहीं ऐसा ना हो जाए अपने ही घर में पाकिस्तान को बेइज्जती का सामना करना पड़े। फाइनल मैच 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी आसान नहीं होगी राह
पाकिस्तान को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के ग्रुप में रखा गया है। न्यूजीलैंड ने तो इसी सीरीज में पाकिस्तान को हराया और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान पर काफी भारी पड़ती है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम इस वक्त दोहरी मुसीबत में है। कहीं ऐसा ना हो कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में भी पहले ही राउंड से बाहर होना पड़े। ये तो और भी ज्यादा शर्मनाक होगा।
यह भी पढ़ें