Chanakya Niti: इन 5 बातों को रखें गुप्त, वरना लोग उठाएंगे आपका फायदा

2 hours ago 2

Last Updated:February 07, 2025, 13:05 IST

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ व कूटनीतिज्ञ थे. उन्हें एक अच्छे सलाहकार के रुप में जाना जाता था. चाणक्य नीति का अनुसरण करने वाले व्यक्ति को जीवन में उचित मार्गदर्शन मिलता है.

 इन 5 बातों को रखें गुप्त, वरना लोग उठाएंगे आपका फायदा

चाणक्य नीति कहती है इन 5 बातों को हमेशा रखना चाहिए गुप्त, वरना लोग उठा सकते हैं आपका फायदा, बनाएंगे मजाक

हाइलाइट्स

  • आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे.
  • धन हानि किसी को ना बताएं, यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
  • घर-परिवार की बातें बाहरी व्यक्तियों से छुपाकर रखें.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य काफी समझदार और ज्ञानी व्यक्ति थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में स्वयं की नीतियों द्वारा कई लोगों का उचित मार्गदर्शन किया है. आचार्य चाणक्य के दौर में उनसे राय मश्वरा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे. क्योंकि उनकी रणनीतियां काफी प्रचलित थी, बता दें कि आचार्य चाणक्य एक सफल रणनीतिज्ञ भी रहे हैं. ऐसे में जब आज के समय में लोग उनके नीतिशास्त्र को पढ़ते हैं और उसका अमल कर अपने जीवन में उन बातों को उतारते हैं तो उन्हें भी अपने जीवन में बहुत कुछ सीख मिलती है और एक मार्गदर्शन भी मिलता है.

ऐसे में चाणक्य नीति की कुछ बातों में इस बात का भी जिक्र मिलता है कि, हर व्यक्ति को कुछ बातें हमेशा अपने मन में दबाकर रखना चाहिए. कुछ विशेष बातों को किसी के साथ भी साझा नहीं करना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर हम कुछ बातों को छिपाते हैं तो यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से किन-किन बातों को हमें घर के बाहरी व्यक्तियों से छुपाकर रखना चाहिए.

धन हानि किसी को ना बताएं
आचार्य चाणक्य के अनुसार, समझदार व्यक्ति वही होता है जो स्वयं के द्वारा हुई धनहानि होने पर किसी को नहीं बताता है और ना ही इस बात को किसी के साथ साझा करता है कि उसका किसी प्रकार का कोई बिजनेस लॉस हुआ है या फिर कहीं पैसा डूब गया है. क्योंकि जब भी लोगों को पता पड़ता है कि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो वो आपसे धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Puja Niyam: लड्डू गोपाल को अपने साथ सफर में ले जाना कितना सही? देखिए क्या कहते हैं पंडित जी

घर-परिवार की बातें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, व्यक्ति को कभी भी अपने घर-परिवार की बातें किसी बाहर के व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए. क्योंकि बाहर के व्यक्ति आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं और आपके बीच कोई गलतफहमी भी बढ़ा सकते हैं. इसलिए कभी भी ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

धोखा मिलने पर किसी को ना बताएं
चाणक्य नीति के अनुसार, अगर आपको कभी भी किसी व्यक्ति को अगर धोखा मिले तो इस बात को अपने मन में दबाकर रखना चाहिए ना की किसी व्यक्ति को बताना चाहिए. क्योंकि अगर आप ये बात किसी अन्य व्यक्ति को बताते हैं तो वो लोग आपका मजाक बनाते हैं और इस एक बात को चार जगह करके आपको मात्र हंसी ठिठोली बनाकर रख देते हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu For Puja Ghar: पूजाघर में इस तरह भूलकर भी ना रखें बर्तन, वरना आ जाएगी कंगाली

स्वयं की इंसल्ट (बेइज्जती)
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, होशियार व्यक्ति वहीं होता है जो अपनी इंसल्ट को कभी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बताता, फिर चाहे वह आपके घर का व्यक्ति या कोई खास इंसान हीं क्यों ना हो, क्योंकि अपनी बेइज्जती दूसरों को बताने से वो लोग भी आपकी कद्र नहीं करेंगे और कहीं ना कहीं वो भी अपने नजरियें में आपको वैसा ही समझने लगेंगे. इसलिए ये गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

First Published :

February 07, 2025, 13:05 IST

homedharm

Chanakya Niti: इन 5 बातों को रखें गुप्त, वरना लोग उठाएंगे आपका फायदा

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article