Last Updated:January 18, 2025, 15:58 IST
CM Sukhwinder Kangra Visit : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर हैं, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह जन समस्याओं का समाधान भी करेंगे. यह यात्रा कांगड़ा जिले के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे...और पढ़ें
धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
कांगड़ा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर हैं. यह कांगड़ा जिला के लोगों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने के लिए कांगड़ा के लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. किसी भी काम के लिए उन्हें कांगड़ा से मीलों दूर जाकर शिमला में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखना पड़ता है. ऐसे में जब मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा के प्रवास पर पहुंचे हैं, तो जाहिर सी बात है कि आम जनता की आंखों में उम्मीद की एक नई चमक जागेगी ही.
दरअसल, यहां मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के प्लान की अगर बात की जाए तो उसके अनुसार मुख्यमंत्री धर्मशाला मिनी सचिवालय में जन समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर उनका समाधान करने का भी प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री को धर्मशाला पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए. उनके टूर प्लान में बदलाव होने के बाद नई जानकारी के अनुसार वह 17 जनवरी को धर्मशाला पहुंचें हैं.
यह है मुख्यमंत्री का प्रस्तावित शेड्यूल
मुख्यमंत्री धर्मशाला के मिनी सचिवालय में समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद स्टेडियम रोड में धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला व मैक्लोडगंज में रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर के छात्रावास, कंड अपर दाड़ी में सोलर पावर प्लांट लोकार्पित करेंगे. दोपहर बाद साढ़े तीन बजे मिनी सचिवालय में जनसमस्याएं सुनेंगे.
18 जनवरी को बासा में वाइल्डलाइफ इंफॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जबकि जरोट में पुल, थांगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास और नगरोटा सूरियां के लिए सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे. 19 जनवरी को नूरपुर में जिला फोरेंसिक यूनिट का उद्घाटन और एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन तथा कंडवाल स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे. 20 जनवरी को वह मनाली में विंटर कार्निवाल में शामिल होंगे. 21 जनवरी को कांगड़ा के साथ लगती पंचायतों की सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे और मटौर के बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे.
22 और 24 जनवरी को रिजर्व दिन है
23 जनवरी को मुख्यमंत्री ढगवार में मिल्क प्लांट का शिलान्यास करेंगे और दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. 25 जनवरी को बैजनाथ में राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में भाग लेंगे और बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल और पार्किंग का उद्घाटन करेंगे. यह यात्रा कांगड़ा जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे स्थानीय सुविधाओं में सुधार होगा और पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 15:55 IST