Last Updated:January 18, 2025, 18:35 IST
अशोक कुमार हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर थे. अपने दौर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं. अशोक कुमार के बाद उनकी नातिन ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा. रेखा के साथ फोटो में नजर आ रही है ये एक्ट्रेस...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रेखा संग फिल्म 'उत्सव' में आई थीं नजर
- अशोक कुमार की नातिन हैं अनुराधा पटेल
- अब मुंबई में चलाती हैं इंस्टिट्यूट
नई दिल्ली. साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘उत्सव’ में शेखर सुमन को सुपरस्टार रेखा संग काम करने का मौका मिला था. ये शेखर सुमन की डेब्यू फिल्म थी,जिसमें उन्होंने रेखा संग इंटीमेट सीन दिए थे. इसी फिल्म में एक और एक्ट्रेस ने काम किया था, जो कई हिट फिल्में देने के बाद भी एक्टिंग की दुनिया से सालों से गायब हैं.
फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा के साथ गाने ‘मन क्यों बहका’ में एक एक्ट्रेस और नजर आई थीं, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा था. तीखे नैन नक्श वाली वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अशोक कुमार की नातिन अनुराधा पटेल हैं. फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा के साथ ही अनुराधा को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में एक्ट्रे की खूबसूरती की भी काफी तारीफ हुई थी. लेकिन सालों से अनुराधा एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
ऐश्वर्या राय का हीरो, फ्लॉप होते ही पेट्रोल पंप करने लगा था नौकरी, कमल हासन के साथ भी आ चुका नजर
1983 में किया था डेब्यू
अनुराधा ने कॅरियर की शुरुआत साल 1983 में ‘लव इन गोवा’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘उत्सव’, ‘फिर आई बरसात’, ‘धर्म अधिकारी’, ‘सदा सुहागन’, ‘इज्जत’ जैसी कई फिल्में कीं. अनुराधा ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों और गानों में के जरिए भी अपनी पहचान बनाई, जिन्हें आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं.
शादी के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग
अनुराधा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन एक्टिंग करियर के बीच ही अनुराधा ने शादी रचा ली थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. करीब 10 साल तक वह एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं. लेकिन एक्ट्रेस ने फिर से कमबैक किया और अनुराधा ने आयशा, जाने तू या जाने ना और रेडी जैसी फिल्मों में बतौर साइड एक्ट्रेस काम किया. फिलहाल, अनुराधा मुंबई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं.
बता दें कि रिश्ते में कियारा आडवाणी इनकी भांजी हैं. एक्ट्रेस के पति भी टीवी के लोकप्रिय एक्टर हैं. एक समय इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती को फिल्मों में इतना पसंद किया गया था कि रेखा को इस एक्ट्रेस ने टक्कर दी थी. विनोद खन्ना की फिल्म दयावान में भी वह साइड रोल में नजर आई थीं. अपने करियर में वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 18:35 IST
रेखा संग नजर आ रही ये हसीना, विनोद खन्ना की हिट फिल्म में आ चुकीं नजर