Last Updated:January 12, 2025, 11:40 IST
Dausa Aaj Ka Mausam: दौसा के मौसम में अचनाक से बदलाव आया है. शनिवार शाम लगभग 6 बजे और रविवार सुबह हल्की बारिश हुई. अगर बारिश के साथ में ओले आते हैं तो किसानों के लिए परेशानी बन सकती है क्योंकि बारिश के साथ में...और पढ़ें
दौसा. दौसा जिले में पिछले कई दिनों से साफ मौसम के बाद जलवायु में अचानक बदलाव आया. शनिवार शाम लगभग 6 बजे और रविवार सुबह हल्की बारिश हुई. पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण तापमान में वृद्धि हुई थी, लेकिन इस बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है.
दौसा जिले में आज सुबह अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया, जिसके चलते आसमान में काली घटाएं छा गई और शीतलहर का दौर शुरू हो गया. साथ ही कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर भी चला. वहीं, बच्चे और युवक बुजुर्ग इस कड़ाके की सर्दी में अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए.
बारिश किसानों के लिए फायदेमंद
दौसा जिले के राम किशोर रामजीलाल धर्मेंद्र मीणा रूप सिंह मीणा ने बताया कि शनिवार की शाम को क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया था. बारिश का दौर शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर तो खुशी आ गई क्योंकि अभी बारिश गेहूं की फसल के लिए अमृत के रूप में बरस रही है. कई जगह पर सरसों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद है.
तापमान में भी आई गिरावट
दौसा जिले में शनिवार रात को 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जिसके चलते क्षेत्र में सर्दी बढ़ गई. सर्दी बढ़ने के बाद लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है. वहीं, बारिश के बाद कोहरा भी बड़ा है कोहरे के चलते लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है.
कोहरे के चलते प्रभावित हुई कई ट्रेनें
कोहरा के चलते ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. वह निर्धारित समय से देरी से पहुंची. जिसके चलते यात्रियों को तो परेशानी हुई. बात करें नेशनल हाईवे 21 की तो हाईवे पर चलने वाली बसें भी धीमी गति से चल रही हैं. हाईवे पर जो यातायात सरपट दौड़ता हुआ दिखाई देता है वह कोहरे के चलते अब धीमा चलता दिखाई दे रहा है. वाहन चालक भी अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर कर रहे हैं.