देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के क्लेमेंटाटाउन थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी कॉलेज का ही छात्र है, जो दक्षिण सूडान देश का रहने वाला है. दिल्ली में दर्ज जीरो एफआईआर होने के बाद यह मामला सामने आया. देहरादून के थाना क्लेमेंटटाउन में इस जीरो एफआईआर को ट्रांसफर किया गया है. स्थानीय पुलिस मामले ने मामले में तफ्तीश शुरु कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता दक्षिण अफ्रीका के लेसोथो की रहने वाली है. छात्रा ने साल 2022 के अगस्त माह में क्लेमेंटाउन स्थित एक निजी कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन लिया था. छात्रा कॉलेज के पास ही एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 29 अक्टूबर 2024 को आरोपी छात्र उसे एक पार्टी में ले गया, जहां वह सो गई थी. आरोप है कि इस दौरान विदेशी छात्र ने उनके साथ रेप किया.
दिल्ली में दर्ज हुई जीरो एफआईआर
बता दें कि घटना के अगले दिन छात्रा किसी बहाने बस के जरिए दिल्ली पहुंच गई और वहां पहुंचकर पीड़िता ने कंट्रोल रुम में कॉल कर अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया. जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को देहरादून पुलिस को ट्रांसफर किया गया.
देहरादून पुलिस ने शुरू की जांच
थाना क्लेमेंटटाउन के प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया कि 16 नवंबर को दिल्ली से ट्रांसफर हुई जीरो एफआईआर के तहत आरोपी युवक पर धारा 64(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक और डिजिटल साक्ष्य जुटाने में जुटी है. पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट को प्राथमिकता दी जा रही है.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:07 IST