Dor Play भारत में लॉन्च, 300+ TV चैनल और 20+ OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन, 3 महीने की कीमत 400 रुपये से भी कम

2 hours ago 2
Dor Play app, What is Dor Play, Dor Play, Dor Play super entertainment app Image Source : फाइल फोटो डोर प्ले ऐप ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज।

अगर अभी तक आप लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज या फिर टीवी चैनल्स को देखने के लिए महंगा ओटीटी सब्सक्रिप्शन या फिर DTH रिचार्ज प्लान ले रहे थे तो अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपको एक जगह पर टीवी चैनल्स और ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिल जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्ट्रीम बॉक्स मीडिया की तरफ से भारत में Dor Play को लॉन्च कर दिया है। डोर प्ले ने करोड़ों लोगों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। 

आपको बता दें कि स्ट्रीमबॉक्स मीडिया के डोर प्ले ऐप (Dor Play App) आपको दो चार नहीं बल्कि 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स  का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलने वाला है। मतलब अब आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सन नेक्स्ट, डिस्कवरी प्लस जैसे कई सारे ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं इस नए ऐप में आपको 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स को फ्री में देखने का मौका मिलेगा। 

फ्री मिलेंग कई सारे OTT Apps

बता दें कि कंपनी की तरफ से पिछले साल दिसंबर महीने में डोर टीवी ओएस और 24 ओटीटी ऐप्स के एक्सेस के साथ भारत की पहली सब्सक्रिप्शन बेस्ड टेलीविजन सर्विस डोर को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसका ऐप भी पेश कर दिया है। Dor Play App में आपको  Zee5, Disney+Hotstar, Sun Nxt, Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Aha, Discovery+,  ETV Win, Chaupal, Dollywood Play, Nammaflix, Sun NXT, ShemarooMe, Stage, Raj TV, TravelXP, VR OTT, Playflix, OTT Plus और DistroTV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।

यूजर्स को इस ऐप में एक अलग एक्सपीरियंस मिल सके इसके लिए कंपनी ने इसमें ट्रेंडिंग और अपकमिंग नाम के दो यूनिक सेक्शन दिए हैं। यह ऐप यूजर्स को अपने फेवरेट कंटेंट को एक सर्च में तलाश करने की परमीशन देता है। कंपनी की मानें तो डोर प्ले का इंटरफेस दूसरी कंपनियों के ऐप के मुकाबले काफी आसान है। दो यूनिक सेक्शन होने की वजह से एंटरटेनमेंट के नए अपडेट्स भी मिलेंगे।

ऐप में मिलेगा मूड बेस्ड फिल्टर

आपको बता दें कि इस ऐप में कंपनी ने यूजर्स के लिए मूड बेस्ड फिल्टर दिया गया है। आप जैसा फील करेंगे आपको यह फिल्टर वैसा ही कंटेंट दिखाएंगा। इतना ही नहीं आपको इस ऐप में पसंदीदा स्टार और जेनर्स को एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलता है। फिल्टर होने की वजह से इसमें आपको अपना इंट्रेस्ट बेस्ड कंटेंट तलाशन में ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली है। 

Dor Play की कीमत

अगर आप Dor Play का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है। इस ऐप का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 399 रुपये है। 399 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेकर आप 3 महीने के लिए ऐप का यूज कर पाएंगे। आपको बता दें कि आप Dor Play ऐप का सब्सक्रिप्शन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद आपको एक कूपन दिया जाएगा जिसे आप मोबाइल नंबर से उस कूपन को एक्टिवेट कर पाएंगे। Dor Play ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Ultra 5G 512GB हो गया सस्ता, डिस्काउंट के साथ 19000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article