नई दिल्ली. बॉलीवुड में हमेशा से पंजाबी सिंगर्स को काफी प्यार मिला है. दिलजीत दोसांझ, दलेर मेहंदी सहित कई सिंगर्स हैं जिनके गाने सुनते ही ऑडियंस के पांव अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. एक ऐसे ही सिंगर हैं इनदीप बक्शी, जिनके गाने 2018-2019 में हर पार्टी की जान बन गए थे. क्लब में पार्टी हो, या कोई शादी-फंक्शन इनदीप बक्शी का ‘काला चश्मा’ और ‘सैटर्डे-सैटर्डे’ बजना तय था.
2013 में आए ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ के गाने सैटर्डे सैटर्डे ने इनदीप बक्शी को पहचान दिलाई और नहीं भी. ये गाना ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन इनदीप को इसका श्रेय नहीं मिला था या यूं कहें बादशाह ने उनका क्रेडिट छिन लिया था. न्यूज18 हिंदी संग एक्सक्लूजिव बातचीत में सिंगर इनदीप बक्शी कहते हैं कि बादशाह ने उनका करियर तबाह कर दिया और बादशाद की वजह से ही वो 6 साल तक इंडस्ट्री में गुमनाम रहे.
बादशाह ने छीना क्रेडिट
सिंगर ने बताया, ‘बादशाह ने सैटर्डे सैटर्डे का सारा क्रेडिट छिन लिया और एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जाकर मुझे मेरे गाने के लिए पहचान मिली’. हमारे साथ बात करते हुए इनदीप कहते हैं कि बादशाह ने न सिर्फ उनका गाना चोरी किया बल्कि इसके साथ ही इंडस्ट्री में उनके रास्ते भी बंद कर दिए. इनदीप कहते हैं कि बादशाह ने उनके खिलाफ गलत खबरें फैंलाई और इन्हीं पर गाना कॉपी करने के आरोप लगाए, जो इनके मुताबिक पूरी तरह से झूठ थे.
हनी सिंह संग करना चाहते हैं काम
किसी सिंगर के साथ काम करने की इच्छा के बारे में बात करते हुए इनदीप कहते हैं कि वो हनी सिंह की बहुत इज्जत करते हैं क्योंकि वो हर युवा आर्टिस्ट को उसका क्रेडिट देते हैं. इनदीप बक्शी कहते हैं कि वो भविष्य में हनी के साथ जरूर काम करना चाहेंगे.
दिलचस्प है एल्बम का नाम
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर इनदीप बक्शी मिल्क नाम का एल्बम लेकर आ रहे हैं. मिल्क में कुल 8 गाने हैं जिनमें से ज्यादातर गाने इनदीप बक्शी ने ही गाए हैं. अब अगर आप इस एल्बम के नाम को लेकर कंफ्यूज हैं तो बता दें कि सिंगर बताते हैं कि इसका मतलब एक नंबर होता है और उन्हें पूरा यकीन है कि इस एल्बम के सारे गाने जबरदस्त हैं.
Tags: Bollywood celebrities, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 07:03 IST