नई दिल्ली:
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं. वहीं, 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. संवेदनशील सीटों पर वोटिंग 4 बजे तक खत्म हो चुकी है. बाकी सीटों पर भी वोटिंग शाम 6 बजे तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद 6 बजे से तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. एग्जिट पोल के अनुमानों से महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तस्वीर करीब-करीब साफ हो जाएगी. इसका भी अनुमान हो जाएगा कि महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाली महायुति फिर से सरकार बनाने जा रही है या जनता ने इस बार INDIA के साथ खड़े होने का फैसला किया है. विपक्षी गठबंधन INDIA महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है.
NDTV के पोल ऑफ पोल्स में आप सभी एग्जिट पोल के नतीजे एक साथ एक ही जगह देख पाएंगे.