Donald Trump Swearing-In Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमान अमेरिका पहुंचे हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं। तो चलिए ऐसे में आपको ट्रंप के इससे जुड़ी खास बातें बताते हैं और यह जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेते समय ट्रंप कौन से 35 शब्द बोलेंगे। हम आपको यह भी बताएंगे कि शपथ लेते समय ट्रंप के पास कौन सी खास निशानी रहेगी।
कैसे ली जाती है शपथ
सबसे पहले बात करते हैं शपथ की। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ दिलाने का जिम्मा संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) के पास होता है। अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख की अगुवाई में नए राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों को संविधान के अनुसार निभाने की शपथ लेते हैं। यह शपथ बेहद साधारण शब्दों में होती है। इसमें राष्ट्रपति इस बात की शपथ लेता है कि वह अमेरिका के संविधान का पालन करेगा। अपने पद की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ में महज 35 शब्द होते हैं।
"I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States."
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं (या प्रतिज्ञा करता हूं) कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा।"
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण
साथ रहेगी मां की निशानी
शपथ के बाद आपको बताते हैं कि वो कौन सी निशानी होगी जो शपथ के दौरान डोनाल्ड ट्रंप अपने साथ रखेंगे। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेते समय ट्रंप के पास उनकी मां की दी हुई खास निशानी होगी। शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी समिति ने बताया कि वह अपनी मां द्वारा दी गई बाइबल और लिंकन बाइबल का इस्तेमाल अपने शपथ ग्रहण के दौरान करेंगे।
पढ़ाई के दौरान मां से मिला था गिफ्ट
डोनाल्ड ट्रंप की मां ने 1955 में न्यूयॉर्क के जमैका में उनको बाइबल दी थी। उस समय डोनाल्ड ट्रंप फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने तब से अपनी मां से मिली इस बाइबल को संभाल कर रखा है। इस बाइबल के कवर के निचले हिस्से पर ट्रंप का नाम लिखा है। समिति ने बताया कि इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप
कौन-कौन से मेहमान हो रहे हैं शामिल
अब बात करते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन से मेहमान पहुंच रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने परंपरा से हटकर कई विदेशी नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली इस समारोह में शामिल हो रहे हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी समारोह में पहुंच रही हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निमंत्रण के बावजूद समारोह में शामिल ना होने का फैसला किया है। हालांकि, वह अपने प्रतिनिधि को रूप में उपराष्ट्रपति को भेज रहे हैं। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर समरोह में शामिल होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं।
जो बाइडेन पत्नी के साथ होंगे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस समारोह में शामिल होंगे, लेकिन मिशेल ओबामा नहीं आएंगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी।
यह भी जानें
शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद अमेरिका का नया राष्ट्रपति अपना उद्घाटन भाषण देता है। इसके बाद खास परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे रेड परेड कहा जाता है। इस परेड में राष्ट्रपति से लेकर अमेरिका के अन्य प्रमुख नेता शामिल होते हैं। इसके अलावा शपथ ग्रहण की अंतिम प्रक्रिया के तहत रात में एक भव्य इनॉग्रल बॉल का आयोजन किया जाता है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रथम अमेरिकी महिला के अलावा अन्य सभी उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद रहते हैं। इनॉग्रल बॉल वास्तव में अमेरिका में नए राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत का जश्न समारोह होता है। इसमें औपचारिक वेशभूषा में आमंत्रित लोग शामिल होते हैं। इसमें म्यूजिक, खान-पान और मनोरंजन की व्यवस्था होती है।
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले कर सकते हैं भारत और चीन का दौरा, समझें इसके मायने
अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ में होते हैं सिर्फ 35 शब्द, जानिए क्या बोलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले भरी हुंकार, बोले 'अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा'