Last Updated:January 12, 2025, 11:55 IST
California Wildfires: अमेरिका के कैलिफोर्निया में लग जंगल की आग रुकने का नाम नहीं ले रही है. आग के और अधिक फैलने की संभावना बढ़ गई, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हालात को युद्ध जैसा नजारा बताया है. वहीं आग के और तेजी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लॉस एंजेलिस में जंगल की आग रिहायशी इलाकों में बढ़ी
- तेज हवाओं और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल रही है
- मृतकों की संख्या 16 हुई, राष्ट्रपति बाइडेन ने हालात को 'युद्ध जैसा' बताया
California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में बीते 7 जनवरी को लगी आग लॉस एंजेलिस में पहुंची और उसने रिहायशी इलाकों को झुलसाना शुरू कर दिया. आग ऐसे बढ़ी की यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे ज्यादा तबाही फैलाने वाली आग बन चुकी है. और चिंता की बात ये है कि यह अब और भी ज्यादा फैलने वाली है. पर आखिर ऐसा क्यों हो रह है. अमेरिका के एक सम्पन्न शहर में आखिर ऐसा क्यों देखने को मिल रहा है और ये आग बेकाबू क्यों होती जा रही है? क्यों दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति इसके आगे बेबस नजर आ रही है?
भयावह होता जा रहा है हाल
मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है और 13 लोग गुमशुदा है. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हालात को युद्ध जैसा नजारा बताया है. राहत कार्यों में कनाडा और मैक्सिको ने भी सहयोग करना शुरू कर दिया है. आग ज्यादा फैल रही है बीते 24 घंटे में आग पेलिसाडेस के और 1 हजार एकड़ में फैल गई है जिससे कई और घर खाक हो गए हैं. बचाव कार्यों में तेजी तो आई है, लेकिन यह मुश्किल भी होते जा रहे हैं.
आगे क्या होने की है संभावना
नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि मौसम के हालात खराब होने से आग और फैल सकती है. सैंटा एना की पहाड़ियों से चलने वाली हवाएं लॉस एंजेलिस और वेचुरा काउंटी में तेज होने वाली हैं और इनकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने की संभावना है. यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार तक चल सकता है. ऐसे में आग ना केवल फैलेगी, बल्कि और भयावह हो जाएगी.
इस बार आग और तेजी से फैल कर ज्यादा तबाही मचा सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
क्यों बिगड़ रहे हैं हालात
वैसे तो आग के कारणों पर जांच हो रही है और उस पर बहस भी जारी है. लेकिन आग फैलने में मौसम का काफी सहयोग है यह साफ है. इस बार गर्मी की बाद कैलिफोर्निया में कम बारिश ने आग की मदद ही की है. इसके बाद सूखी हवाओं ने आग को फैलाने का काम किया और डर यही है कि यह तेज होने से और तबाही मचाएगी.
चारों तरफ से बढ़ रही है परेशानी
दिक्कत ये है कि पानी की कमी हालात को बैकाबू ही कर रही है. बिजली इलाकों से पहले से ही गायब है. लोगों के घर खाली करवाकर उन्हें सुरक्षित पहुंचाने कि जिम्मेदारी समय के साथ बड़ी होती जा रही है. अफरातफरी में कानून तोड़ने की घटनाएं भी हो रही है जिससे पुलिस का काम बढ़ गया है. यही कारण है कि कई इलाकों में कर्फ्यू लग गया है.
अनुमान है कि इस बार ज्यादा रिहायशी इलाके आग की चपेट में आ सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
और भी हैं कई तरह की समस्याएं
वहीं आग की वजह से धुआं भी आसपास के इलाके में फैल रहा है जिससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपने ही घरों में रहने और हवा साफ करने के यंत्रों के उपयोग की सलाह दी जा रही है. बहुत से व्यवसाय ठप्प हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में लोगों कि चिंता और बढ़ रही है. एक पीड़ित रहवासी का कहना है कि हर बार जब वे पानी डालते थे तो राहत लगती थी. लेकिन आग फिर ज्यादा भड़क जाती है.
यह भी पढ़ें: Explainer: सर्दियों में कैसे लग गई अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग?
बचाव करने का दबाव प्रशासन पर साफ नजर आ रही है. बीच में हजारों घरों को खाली करवाने का संदेश लोगों को मिला और फिर उस पर प्रशासन की सफाई देनी पड़ी. बचाव कार्यों की इलाकों में लगातार विस्तार हालात को और चिंताजनक बनाने के संकेत ही हैं. आग के कारणों की जांच खुद एफबीआई करेगी. दूसरी तरफ जलवायु परिवर्तन को आगे के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. लेकिन कई लोगों को इस पर संदेह भी है.