Last Updated:February 04, 2025, 05:55 IST
Gold Silver Rate Patna: पिछले पांच दिनों से सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही थी, जिससे ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान थे. इस तेजी के कारण व्यापार पूरी तरह मंदा हो गया था.
एक महीने बाद सस्ता हुआ सोना
हाइलाइट्स
- 2025 में पहली बार सस्ता हुआ सोना.
- पटना में 24 कैरेट सोना 82,800 रुपये प्रति 10 ग्राम.
- चांदी की कीमत 94,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर.
पटना. 2025 की शुरुआत को एक महीना से अधिक समय बीत चुका है. इस दौरान सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा था. 2025 में यह पहली बार हुआ जब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद सोना आज भी 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की कीमत पर बिक रहा है.
पिछले पांच दिनों से सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही थी, जिससे ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान थे. इस तेजी के कारण व्यापार पूरी तरह मंदा हो गया था.
3 जनवरी 2025 को सोने की कीमत 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि आज यानी 4 फरवरी 2025 को इसकी कीमत 82,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. यानी, पिछले एक महीने में कुल 4,300 रुपये की वृद्धि हुई है. इसमें जीएसटी जोड़ा नहीं गया है.
मामूली सस्ता हुआ सोना
पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 82,800 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 85,284 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है.
22 कैरेट सोने की कीमत में भी आज गिरावट आई है. आज यह 77,700 रुपये से घटकर 77,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी सस्ता होकर 65,400 रुपये से घटकर 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
चांदी के भी तेवर गरम
चांदी की कीमतों में भले ही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हो लेकिन गिरावट भी नहीं हुई है. यह आज भी अपने उच्चतम स्तर पर विराजमान है. पटना के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत आज 94,000 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है. वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 88,000 रुपए प्रति किलो पर ठहरा हुआ है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी गिरावट हुई है. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 76,200 रुपये से घटकर 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 63,900 रुपये से घटकर 63,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
अभी और होगी बढ़ोतरी
पटना सर्राफा बाजार के बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमतों में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. होली तक इसके ₹90,000 प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 05:55 IST