Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 07:39 IST
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 में भगदड़ की अफवाह फैलाने पर पूर्व बीजेपी विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. सोशल मीडिया पर नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर शेयर किया ग...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ 2025 में भ्रामक पोस्ट पर 7 लोगों पर FIR दर्ज
- पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति समेत 7 पर पुलिस कार्रवाई
- सोशल मीडिया पर नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई गई.
प्रयागराज. मौनी अमावस्या के सनान पर्व पर महाकुंभ मेले में मची भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले पूर्व बीजेपी विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति समेत 7 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर नेपाल के वीडियो को महाकुंभ, प्रयागराज का बताकर शेयर किया गया. अफवाह फैलाई जा रही थी कि, “महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुंभ …” यह भी लिखा गया कि “भगदड़ कांड में एक परिवार के तीन लोगों की जान गई है. परिजन पोस्टमार्टम हाउस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं. कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए”.
इस वीडियो का फैक्ट चेक करने पर यह नेपाल का पाया गया. जिसका खंडन भी कुम्भ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया है. भ्रामक पोस्ट करने वाले 07 एक्स (ट्विटर) अकाउंट इस प्रकार हैं:
1- ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
2- रज्जन शाक्य (@RAJJANS206251)
3- अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
4- सत्यप्रकाश नगर (@Satyapr78049500)
5- प्रियंका मौर्या (@Priyank232332)
6- आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
7- अभिमन्यु सिंह जर्नलिस्ट (@Abhimanyu1305)
पुलिस ने सातों लोगों को चिन्हित कर कोतवाली कुम्भ मेला में एफआईआर दर्ज कराई. इनके खिलाफ पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट, टाइगर यादव (आई.डी. @tigeryadav519) से एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया गया है कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और श्रद्धालुओं की सांस चल रही है. उनकी किडनी निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है. इस प्रकार भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया. इसके जरिए आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने बताया कि कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
कौन हैं ब्रजेश कुमार प्रजापति
ब्रजेश कुमार प्रजापति 2017 में बीजेपी के टिकट पर बांदा के तिंदवारी सीट से जीतकर विधायक बने थे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वर्तमान में स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी में हैं. एफआईआर पर ब्रजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वे डरेंगे नहीं. उनका आरोप है कि जबसे शहीद सम्मान रथ यात्रा निकाली है तब से ही वे सरकार के आंखों में खटक रहे हैं.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 07:39 IST
महाकुंभ को लेकर किया ऐसा पोस्ट, एक्शन में आ गई पुलिस, पूर्व MLA समेत 7 पर FIR