Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 15:23 IST
पूरे देश में इस समय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बालाघाट पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया. सड़कों पर यमराज का रूप धरे लोग हेलमेट पहनने की महत्ता को समझाने के लिए नाटकीय तरीके से लोगों को जागर...और पढ़ें
बालाघाट की सड़कों यमराज
हाइलाइट्स
- बालाघाट में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यमराज का रूप धरे लोग सड़कों पर उतरे.
- बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को नाटकीय अंदाज में फटकार लगाई गई.
- यमराज ने लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.
बालाघाट: देश भर में यातायात नियमों की जागरूकता के लिए जनवरी महीने में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा माह’ मनाया जा रहा है. देश भर में ट्रैफिक पुलिस अलग- अलग तरह से लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में बालाघाट यातायात पुलिस ने भी एक अनोखा तरीका अपनाया है. बालाघाट की सड़कों पर यमराज खुद उतरकर लोगों को समझा रहे है.
बालाघाट की सड़कों पर यमराज का रूप धारण किए हुए लोग नजर आए, लेकिन वे सिर्फ घूम ही नहीं रहे थे, बल्कि यातायात जागरूकता का संदेश भी दे रहे थे. जो लोग बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, उन्हें नाटकीय अंदाज में समझाया गया. यमराज बने व्यक्ति ने मजाकिया लेकिन असरदार तरीके से कहा, “तुमने हेलमेट नहीं लगाया, इसलिए मैं तुम्हें लेने आया हूं. अगर हेलमेट नहीं लगाओगे, तो मैं तुम्हें अपने साथ ले जाऊंगा.” वहीं, जो लोग हेलमेट पहनकर नियमों का पालन कर रहे थे, उन्हें शुभकामनाएं भी दी गईं.
यमराज ने दिया संदेश
यातायात पुलिस की ओर से कराए गए नाटक में यमराज ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन न करने के गंभीर परिणामों के बारे में बताया. खास तौर से तेज रफ्तार वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने और हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.
देश भर में चल रहा सड़क सुरक्षा माह
यातायात थाना के एक अधिकारी ने बताया कि 1 से 31 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यह पहल है, जिसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है.
Location :
Balaghat,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 15:23 IST