खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की आदत सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को आमंत्रित करने का काम करते हैं। आइए कुछ ऐसे सुपर फूड्स के बारे में जानते हैं, जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित हो सकते हैं। आपको पोषक तत्वों से भरपूर गुड़हल की चाय, रागी और नारियल के पानी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना लेना चाहिए।
फायदेमंद साबित होगी गुड़हल की चाय
अगर आपका ब्लड प्रेशर अक्सर हाई रहता है, तो हर रोज गुड़हल की चाय पीना शुरू कर दीजिए। गुड़हल की चाय में पाए जाने वाले तत्व आपकी बीपी को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। हाई कोलेस्ट्रोल लेवल पर काबू पाने के लिए भी गुड़हल की चाय का सेवन किया जा सकता है। कुल मिलाकर हिबिस्कस टी आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकती है।
बोन हेल्थ को मजबूत बनाए रागी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रागी में कैल्शियम और विटामिन डी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप अपनी बोन हेल्थ को मजबूत बनाना चाहते हैं तो रागी को अपने डेली डाइट प्लान में शामिल कर लीजिए। सही मात्रा में और सही तरीके से रागी कंज्यूम करके आपको अपने जोड़ों के दर्द की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
सेहत के लिए वरदान नारियल का पानी
दादी-नानी के जमाने से नारियल के पानी को सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता रहा है। नारियल का पानी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकता है। ब्लड प्रेशर पर काबू पाने के लिए भी नारियल के पानी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके अलावा नारियल का पानी पीकर इम्यून सिस्टम को भी काफी हद तक बूस्ट किया जा सकता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)