IRCTC लाया किफायती पैकेज, प्रयागराज से लेकर गंगासागर तक घूमें, जानिए किराया

2 hours ago 1

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 02, 2025, 19:54 IST

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने धार्मिक स्थलों की सैर कराने के लिए एक किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, गंगासागर, कोलकाता और पुरी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इस दौरान आप...और पढ़ें

IRCTC लाया किफायती पैकेज, प्रयागराज से लेकर गंगासागर तक घूमें, जानिए किराया

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है.

हाइलाइट्स

  • IRCTC ने धार्मिक स्थलों के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया.
  • इस पैकेज में प्रयागराज से लेकर पुरी तक शामिल हैं.
  • यात्रा 6 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक चलेगी.

IRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. 8 रात और 9 दिनों के इस पैकेज में आपको प्रयागराज-काशी से लेकर पुरी-गंगासागर तक घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 6 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और 14 फरवरी, 2025 को खत्म होगी. इस पैकेज की शुरुआत इंदौर से होगी. इस पैकेज में वाराणसी, प्रयागराज, गंगासागर, कोलकाता और पुरी का टूर करवाया जाएगा.

इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सफर करने का मौका मिलेगा. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर और कटनी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. आपको पैकेज को बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा, जहां जरूरी डिटेल्स डालकर अपनी टिकट कंफर्म कर सकते हैं.

Experience bid successful the thigh of spirituality with this 8N/9D circuit bundle by the Bharat Gaurav Tourist Train. https://t.co/OTdmrR2WV3@uptourismgov @TourismBengal @odisha_tourism @tourismgoi @RailMinIndia @MinOfCultureGoI @incredibleindia @mygovindia @MahaKumbh_2025 @UPGovt pic.twitter.com/dX9fNBaI0R

— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) January 23, 2025

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर परोसा जाएगा.
  • गंगासागर में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट कैटेगरी के लिए मल्टी-शेयरिंग नॉन-एसी कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • नॉन-एसी बसों द्वारा सभी ट्रांसफर और दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी.
  • घोषणाओं और जानकारी के लिए टूर एस्कॉर्ट और हर कोच में सिक्योरिटी स्टाफ मौजूद रहेगा.
  • रोजाना 2 लीटर पानी की बोतल दी जाएगी.
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • सभी लागू टैक्स

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Mahakumbh Yatra With Varanasi, Gangasagar & Puri (WZBG33A)
क्लास- इकोनॉमी क्लास (SL), स्टैंडर्ड क्लास (3AC) और कंफर्ट क्लास (2AC)
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी, प्रयागराज, गंगासागर, कोलकाता और पुरी
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
प्रस्थान की तारीख- 6 फरवरी, 2025
टूर की अवधि- 9 दिन/8 रात
ट्रैवलिंग मोड- ट्रेन

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ चुनी गई क्लास के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 24,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) में 24,500 रुपये, स्टैंडर्ड क्लास (थर्ड एसी) में 34,400 रुपये और कंफर्ट क्लास (सेकेंड एसी) में 42,600 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 02, 2025, 19:54 IST

homebusiness

IRCTC लाया किफायती पैकेज, प्रयागराज से लेकर गंगासागर तक घूमें, जानिए किराया

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article