Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 12:36 IST
आईआईटी कानपुर ने गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के साथ 6 दिन का कोर्स शुरू किया है, जो सैनिकों को मेडिकल सुविधा देगा.
आईआईटी कानपुर
हाइलाइट्स
- आईआईटी कानपुर ने आर्म्ड फोर्सेज के लिए 6 दिन का कोर्स शुरू किया
- कोर्स में सैनिकों को मेडिकल सुविधा देने का प्रशिक्षण मिलेगा
- गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज में यह कोर्स आयोजित होगा
कानपुर: आईआईटी कानपुर अपनी तकनीक और रिसर्च के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. अब मेडिकल के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. संस्थान ने कई ऐसी रिसर्च और डिवाइस तैयार की हैं जो वैश्विक स्तर पर उपयोगी साबित हो रही हैं. इसी कड़ी में, आईआईटी कानपुर ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. संस्थान में गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से टेक्नोलॉजी की मदद से मेडिकल के क्षेत्र में रिसर्च को प्राथमिकता दी जाएगी.
आईआईटी कानपुर ने एक खास कैप्सूल कोर्स तैयार किया है, जो स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज में शुरू हो रहा है. इस कोर्स में पुणे के मेडिकल कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह कोर्स सीमा पर स्थित अस्पतालों तक घायल सैनिकों को पहुंचाने या दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए बनाया गया है. इस कोर्स के जरिए ऐसे मेडिकल कैडेट तैयार किए जाएंगे जो सीमा पर तैनात और दूरस्थ इलाकों में तैनात सैनिकों की मदद करेंगे और उन तक मेडिकल सुविधा पहुंचाएंगे.
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस के साथ मिलकर तैयार
आईआईटी कानपुर ने यह विशेष कैप्सूल कोर्स आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के साथ मिलकर तैयार किया है. यह 6 दिन का प्रशिक्षण कोर्स है, जिसके पहले बैच के लिए पुणे के अवंत रिसर्च ऑन नॉवेल टेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर के मेडिकल कैडेट्स का चयन किया गया है.
IIT-AFMC में करार
आईआईटी कानपुर के मेडिकल कॉलेज और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ था, जिसके तहत यह प्रशिक्षण कैप्सूल कोर्स तैयार किया गया है. इस कोर्स के माध्यम से ऐसे मेडिकल कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा जो दूरस्थ इलाकों में तैनात सैनिकों को मेडिकल सुविधा पहुंचाएंगे. इसके साथ ही, सीमा पर घायल सैनिकों को जल्द से जल्द सेना के अस्पताल तक पहुंचाने और उन्हें मेडिकल सुविधाएं देने के लिए भी मेडिकल कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा.
Location :
Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 12:36 IST
IIT कानपुर में मेडिकल की शुरुआत, सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए कैप्सूल कोर्स