Last Updated:January 19, 2025, 13:22 IST
Viral Video : आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी कामकोटि के एक दावे पर विवाद हो गया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में गोमूत्र में औषधीय गुण होने का दावा किया था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral Video : देश के नंबर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि एक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो में वह गोमूत्र के ‘औषधीय गुणों’ की बात करते नजर आ रहे हैं.
आईआईटी के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने वीडियो में गोमूत्र के ‘‘एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुणों’’ के बारे में बात की है. उन्होंने इसमें कहा कि यह बड़ी आंत से संबंधित बीमारी ‘इरिटेबल बाउल सिंड्रोम’ जैसी स्थितियों के लिए उपयोगी है. इसके औषधीय गुण पर विचार किया जाना चाहिए.
गो संरक्षण शाला के कार्यक्रम में कही बात
आईआईटी के डायरेक्टर ने गो मूत्र में औषधीय गुणों की बात चेन्नई में मट्टू पोंगल (15 जनवरी 2025)के दिन गो संरक्षण शाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही थी कार्यक्रम में उन्होंने यह टिप्पणी एक संन्यासी के जीवन से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए की, जिसने तेज बुखार होने पर गोमूत्र का सेवन किया था.
कांग्रेस नेता ने की निंदा
कांग्रेस नेता कार्ति पी. चिदंबरम ने इस टिप्पणी की निंदा की और कहा, ‘‘आईआईटी मद्रास के निदेशक द्वारा इस तरह की बात का प्रचार किया जाना अनुचित है.’’ प्रतिष्ठित संस्थान के सूत्रों ने कामकोटि की टिप्पणी की पुष्टि की और उन्होंने कहा कि ‘जैविक खेती करने वाले किसान’ होने के नाते वह गोशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे और उनकी टिप्पणी का एक व्यापक परिप्रेक्ष्य था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 13:22 IST