बच्चे हर वक्त मस्ती और शरारत करते रहते हैं। कभी-कभी इनकी शरारतें काफी भारी भी पड़ जाती है। ऐसे ही दो शैतान बच्चों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों के होंठों पर मुस्कान आ गई लेकिन उनके लिए लोगों को फिक्र भी होने लगी।
वॉशिंग मशीन के ड्रायर में घुसा बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे आपस में खेल रहे हैं। उनमें से छोटा वाला बच्चा वॉशिंग मशीन में घुसने की कोशिश करता दिख रहा है। बच्चा अपनी मस्ती में खोए किसी नई शरारत में डूबा हुआ था। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार वह वॉशिंग मशीन के अंदर घुस जाता है। वॉशिंग मशीन के ड्रायर के अंदर वह अपनी गर्दन बाहर निकालकर आराम से बैठ जाता है। बच्चे के चेहरे से पता चल रहा है कि वह अपनी शरारत से पूरी तरह खुश है। वॉशिंग मशीन के ड्रायर में घुसने के बाद बच्चा बोर्ड की तरफ अपनी उंगली बढ़ाता है और स्विच को ऑन कर देता है। बच्चे को ऐसा कर उसे बहुत मजा आ रहा है।
घुसने के बाद स्विच किया ऑन
वॉशिंग मशीन का स्विच ऑन होते ही ड्रायर बॉक्स स्टार्ट हो जाता है और वह गोल-गोल घूमने लगता है। बच्चा उस मशीन के अंदर ही गोल-गोल घूमते रहता है और मशीन में गोल-गोल घूमने का वह पूरा आनंद उठाता नजर आ रहा है। बच्चा अभी नादान है इसलिए उसे इस बात का अंदाजा नहीं है कि वह जो कुछ भी कर रहा है वह कितना खतरनाक हो सकता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बच्चे का यूं मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @meghalayamemes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ड्रायर बॉक्स के स्पिनर से बच्चे को चोट भी लग सकती थी। बेशर्म इंसान है जो चुपचाप बच्चे का वीडियो बना रहा है। दूसरे ने लिखा- ये सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन का ड्रायर साइड का मोटर कम हो गया होगा वरना अपनी फुल कैपेसिटी से चलता मोटर तो इस बच्चे की जान चली जाती। तीसरे ने लिखा- लो जी धूल गया अब।
ये भी पढ़ें:
शादी में दावत उड़ाने आए लोगों ने हद पार कर दी, तवे पर डोसा पड़ते ही चट कर गए लोग, देखें Video