Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 07:42 IST
MP News: उत्तराखंड के रुड़की आईआईटी में बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा की मौत हो गई. इटारसी की रहने वाली अंशु 10वीं और 12वीं की टॉपर थी. परिवार ने साजिश की आशंका जताई है और जांच की मांग की है.
![IIT रुड़की में B.Tech कर रही अंशु के साथ हुआ कुछ ऐसा, सन्न रह गई फैमिली IIT रुड़की में B.Tech कर रही अंशु के साथ हुआ कुछ ऐसा, सन्न रह गई फैमिली](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/iit-student-2025-02-d70cceda16d593a5cad29fce855cdbc2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: आईआईटी छात्रा की हो गई मौत.
हाइलाइट्स
- आईआईटी रुड़की में स्टूडेंट की मौत
- हॉस्टल में मिली छात्रा की बॉडी
- फिलहाल पुलिस कर रही मामले की जांच
नर्मदापुरम. उत्तराखंड के रुड़की आईआईटी में बीटेक सेकेड ईयर की स्टूडेंट ने मौत को गले लगा लिया. इटारसी की रहने वाली अंशु मलैया मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की टॉपर लिस्ट में शामिल थी. छात्रा की बॉडी उसके हॉस्टल के रूम में मिली. इसके बाद आईआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जब बात घर तक पहुंची तो पूरा परिवार टूट गया. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ऐसा कदम उठा सकती है. माता-पिता के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे. अब इस पूरे मामले को लेकर परिवार की किसी साजिश की आशंका जताई है.
अंशु के पिता का साफ कहना है कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती बेटी. उसकी मौत के पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता है. इसकी जांच होनी चाहिए. बेटी की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है, गांव में मातम का माहौल है. पिता मुकेश मलैया ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
पिता ने की जांच की मांग
इटारसी के मेहरागांव की छात्रा अंशु मलैया के परिजन यह बात मानने को तैयार ही नहीं है कि उनकी बेटी आत्महत्या कर सकती है. यही नहीं परिजनों ने इस मामले को लेकर गंभीर घटना की आशंका भी जताई है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती. इसके पीछे कोई और ही वजह है, जिसकी पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. नर्मदापुरम के इटारसी से सटे एक छोटे से गांव की बेटी अंशु मलैया की मौत हो गई थी. छात्रा ने मंगलवार को रुड़की में जान दे दी.
इटारसी के मेहरागांव की रहने वाली छात्रा रुड़की में आईआईटी की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने छात्रा के कमरे से उसकी डायरी, मोबाइल फोन और लेपटॉप को जब्त किया है. मृतक छात्रा अंशु मलैया आईआईटी रुड़की में बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा थी और गांधी हॉस्टल में रहती थी. अंशु के जाने के बाद पूरे परिवार के सदस्य सदमे में है. छात्रा के पिता मुकेश मलैया और माता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
छात्रा के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले की पुलिस को निष्पक्ष जांच करना चाहिए. इस मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पुलिस को करना चाहिए, क्योंकि कोई तो कारण है. नंबर कम आने की समस्या को लेकर मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. कोई बड़ा ही कारण है, जिसकी जांच होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस घटना के पीछे कोई और कारण है तो पुलिस जांच कर बेटी को न्याय दिलाए और आरोपियों पर कार्रवाई करे.
Location :
Hoshangabad,Hoshangabad,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 07:42 IST