Last Updated:February 08, 2025, 10:14 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @mishtieventdecoration पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होती नजर आ रही है. पर तभी उनके साथ कुछ हैरान करने...और पढ़ें
![शादी में दूल्हा-दुल्हन पर गिरे गुब्बारे, मेहमानों ने की ऐसी हरकत! शादी में दूल्हा-दुल्हन पर गिरे गुब्बारे, मेहमानों ने की ऐसी हरकत!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/balloon-on-bride-groom-video-2025-02-fce23576bca26ada5c287fe3faff8380.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दूल्हा-दुल्हन पर गिराए गए गुब्बारे. (फोटो: Instagram/@mishtieventdecoration)
हाइलाइट्स
- शादी में दूल्हा-दुल्हन पर गिरे गुब्बारे
- मेहमानों की हरकत से गुस्से में आए दूल्हा-दुल्हन
- वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले
आजकल शादियों में कई अलग-अलग तरह के इंतेजाम किए जाते हैं. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर खास ध्यान दिया जाता है. उन्हें हीरो-हीरोइन जैसा अनुभव कराने के लिए कई बार धुआं उड़ाया जाता है, कई बार फूल बरसाए जाते हैं तो कई बार खास गाने लगाए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी में दूल्हा-दुल्हन (Funny wedding viral video) के ऊपर गुब्बारे गिराए जा रहे हैं. पर तभी वहां मौजूद मेहमान ऐसी हरकत करने लगते हैं, जिसे देखकर लड़का-लड़की, यानी जिनकी शादी है, वो दोनों गुस्से से तमतमा जाते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @mishtieventdecoration पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होती नजर आ रही है. दोनों के गले में जयमाला है, यानी दोनों जयमाल के बाद खाने की टेबल पर जा रहे होंगे. उसी वक्त दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गुब्बारा गिराया जाता है.
दूल्हा-दुल्हन पर गिराए गए गुब्बारे
एक तरह से देखा जाए तो इस हरकत में कोई कमी या गलती नहीं नजर आ रही है. मगर गुब्बारा गिरने के बाद जो होता है, वो काफी हैरान करने वाला है. जैसे ही गुब्बारे जमीन को छूते हैं, वहां मौजूद मेहमान उन गुब्बारों को फोड़ते नजर आ रहे हैं. बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इस हरकत में शामिल हो जाते हैं. फिर वो ये नहीं देखते कि उसी भीड़ में दूल्हा-दुल्हन भी मौजूद हैं. भीड़ से दूल्हा-दुल्हन को धक्का भी लगने लगते हैं. जब भीड़ छटने लगती है तो दिखाई देता है कि एक तरफ जहां दुल्हन गुस्से से शांत नजर आ रही है, वहीं दूल्हा, गुस्से में किसी से कुछ बोलता दिखाई दे रहा है.
2 करोड़ व्यूज के साथ वीडियो वायरल
गुब्बारों को एक बड़े प्लास्टिक में डालकर ऊपर की ओर बांधा गया है. जैसे ही वो दूल्हा-दुल्हन पर गिरता है, लोग टूट पड़ते हैं. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन का गुस्सा होना लाजमी है. जरूर उन्हें इस हरकत से शर्मिंदगी महसूस हुई होगी. इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, हालांकि, वीडियो के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया गया है, जिससे कोई भी अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो पर न दे पाए.
First Published :
February 08, 2025, 10:14 IST
शादी में दूल्हा-दुल्हन पर गिरे गुब्बारे, मेहमानों ने की ऐसी हरकत!