Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 12:44 IST
बीएलओ 90 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं से मिलेंगे. उनके साथ, तस्वीर खीचेंगे. यदि मतदाता का निधन हो गया है, तो उनके लिए फॉर्म-7 भरकर नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, अगर उनकी जन्मतिथि में गड़बड़ी है,...और पढ़ें
नबी वर्ष अधिक उम्र के वोटरों का होगा वेरीफिकेशन
श्रवण कुमार/गोपालगंज. डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जिले भर के बीएलओ को निर्देश दिए है कि घर-घर जाकर 90 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं से मिले और 25 फरवरी से पहले जानकारी दे कि वे जिंदा हैं या मृत. अगर काम पूरा नहीं हुआ तो सैलरी ना देने पर कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी.
वोटर लिस्ट का होना है शुद्धिकरण
उपनिर्वाचन पदाधिकारी शशिप्रकाश राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इन मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन का काम पूरा होने के बाद मतदाता सूची का शुद्धीकरण किया जाएगा. इससे 90 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की सही संख्या मिलेगी, जिससे चुनाव में मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा. साथ ही, बुजुर्ग मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं देने में प्रशासन को सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी का सख्त निर्देश है कि बीएलओ इस काम को 25 फरवरी तक पूरा कर लें. यदि कोई बीएलओ सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 12:44 IST