Last Updated:February 08, 2025, 12:39 IST
भारत में सस्ती बाइक्स में हीरो एच एफ डीलक्स, टीवीएस Radeon, टीवीएस स्पोर्ट और होंडा शाइन शामिल हैं. इनकी कीमतें 59,018 रुपये से 64,900 रुपये तक हैं.
![बजट है 'टाइट', मगर खरीदनी है बाइक? ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती मोटरसाइकल्स बजट है 'टाइट', मगर खरीदनी है बाइक? ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती मोटरसाइकल्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/CHEAP-BIKES-2025-02-f6d8aa210654fed8877ab43e9e36592d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारत में कई बजट बाइक्स बाजार में मौजूद हैं.
नई दिल्ली. भारत का ऑटोमोबाइल बाजार एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है. यही कारण है कि भारतीय ग्राहक बाइक खरीदते समय थोड़े में ज्यादा वाली डील पसंद करते हैं. इस वजह से सभी बाइक निर्माता कंपनियां भारत में अपने सस्ते मॉडल लॉन्च करती है. जिन्हें ग्राहक हाथों हाथ लेते हैं. यहां हम आपको ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे जो इंडिया की सबसे सस्ती बाइक्स हैं.
हीरो एच एफ डीलक्स
इस बाइक की कीमत 59,018 एक्स-शोरूम, दिल्ली है. हीरो एचएफ 100, एचएफ डीलक्स का एक सस्ता संस्करण है और इसमें 97.2 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन भी है.
TVS Radeon
इस बाइक की कीमत 59,880 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली है. Radeon बेस वैरिएंट 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है और एक विशिष्ट कम्यूटर डिज़ाइन के साथ आता है. इसमें क्रोम एग्जॉस्ट और हेडलाइट कवर भी है जो इसे और अधिक प्रीमियम लुक देता है. जबकि इस सूची में किसी भी अन्य बाइक में टैंक ग्रिप नहीं है, Radeon में यह स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है.
टीवीएस स्पोर्ट
इस बाइक की कीमत 59,881 रुपये है. टीवीएस स्पोर्ट में इस सूची की अन्य बाइक्स की तुलना में बड़ा 110cc इंजन है. इसमें बेहतर पावर आउटपुट और लो-एंड ग्रंट है जो शहर में ओवरटेक करते समय काम आता है. सूची में पिछली दो बाइक की तरह, टीवीएस स्पोर्ट में भी एक एनालॉग क्लस्टर है.
होंडा शाइन
इस बाइक की कीमत 64,900 रुपये है. होंडा शाइन 100 जापानी निर्माता की सबसे छोटी क्षमता वाली बाइक है. यह एक साधारण कम्यूटर डिज़ाइन के साथ आता है. इसका आधार रंग काला है और इसमें चारों ओर रंगीन ग्राफिक्स हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 12:39 IST