Last Updated:February 08, 2025, 15:07 IST
Apaar ID: भारत सरकार 'वन नेशन वन स्टूडेंट' स्कीम लागू कर रहा है. इसकी शुरुआत स्टूडेंट्स की अपार आईडी बनवाने के साथ की जा रही है. सभी स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी बनवाना अनिवार्य है. स्कूलों को अपार आईडी बनवाने क...और पढ़ें
![सिर्फ 5 मिनट में Apaar ID कैसे बनाएं? इस वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड सिर्फ 5 मिनट में Apaar ID कैसे बनाएं? इस वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Apaar-ID-Registration-2025-02-2a0b32dc2af376c42f2c30345e286e95.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Apaar ID Registration: अपार आईडी के लिए स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करना होगा
हाइलाइट्स
- अपार आईडी छात्रों के लिए अनिवार्य की गई है.
- अपार आईडी डिजिलॉकर के साथ इंटीग्रेटेड होगी.
- अपार आईडी के लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी है.
नई दिल्ली (Apaar ID). इंडियन एजुकेशन सिस्टम में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं. अब स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी अनिवार्य कर दी गई है. अपार आईडी के जरिए स्टूडेंट्स की डिजिटल पहचान सुरक्षित रहेगी. APAAR ID का फुल फॉर्म ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री’ है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपार आईडी नहीं बनवा पाने पर शिक्षकों का वेतन तक काटा जा रहा है. सीबीएसई ने भी स्कूलों को स्टूडेंट्स की अपार आईडी बनवाने का नोटिस जारी कर दिया है.
अपार आईडी भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है. यह 12 अंकों की खास आईडी है. इसके जरिए स्टूडेंट्स का इंटीग्रेटेड आइडेंटिफिकेशन सिस्टम तैयार किया जा रहा है. अपार आईडी को ऑफिशियल वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर बना सकते हैं. अपार आईडी स्टूडेंट्स के अकेडमिक रिकॉर्ड को मैनेज करने की डिजिटल व्यवस्था है. कोई भी स्कूल या शिक्षक पेरेंट्स की अनुमति के बिना किसी भी स्टूडेंट की अपार आईडी नहीं बना सकते हैं.
APAAR ID Benefits: अपार आईडी में क्या मिलेगा?
अपार आईडी यानी ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट’ नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) का हिस्सा है. किसी भी स्टूडेंट की अपार आईडी बनाने के लिए माता-पिता की सहमति हासिल करना जरूरी है. इसके लिए स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग भी की जा रही हैं. APAAR ID कार्ड में बच्चों के मार्क्स के साथ के साथ ही उनकी पर्सनल डिटेल्स भी रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपार आईडी कार्ड में स्टूडेंट के ब्लड ग्रुप, वजन, कद जैसी कई डिटेल्स मिलेंगी. इन्हें पब्लिक करने के लिए पेरेंट्स की अनुमति मिलना जरूरी है.
What is APAAR ID: डिजिलॉकर के साथ होगा इंटीग्रेशन
अपार आईडी के जरिए स्टूडेंट अपनी मार्कशीट, डिग्रियां, सर्टिफिकेट और एक्सट्रा करिकुलर उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख पाएंगे. अपार आईडी का इंटीग्रेशन डिजिलॉकर के साथ किया जाएगा. अभी तक स्टूडेंट्स डिग्री, मार्कशीट आदि को डिजिलॉकर में सेव करते थे. अब APAAR ID और डिजिलॉकर के जुड़ जाने से काफी चीजें आसान हो जाएंगी. इसे अकेडमी बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits-ABC) के साथ भी जोड़ा गया है.
How to Create APAAR ID: अपार आईडी कैसे बनाएं?
1- अभिभावकों से कर लें बात: अपार आईडी बनाने के लिए अभिभावकों की अनुमति लेना जरूरी है. नाबालिग स्टूडेंट्स के मामले में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
2- डिजिलॉकर पर करें साइन अप: डिजीलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाएं. अपार आईडी के लिए ‘साइन अप’ करें. मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल्स एंटर करें. e-KYC प्रक्रिया पूरी करें.
3- ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: डिजिलॉकर में लॉगिन करें. ‘अकेडमी बैंक ऑफ क्रेडिट्स’ सेक्शन में जाएं. ‘माई अकाउंट’ पर क्लिक करके ‘स्टूडेंट’ ऑप्शन चुनें. स्कूल/कॉलेज की जानकारी और अन्य डिटेल्स एंटर करें. आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म जमा कर दें.
How to Download APAAR ID: अपार आईडी डाउनलोड कैसे करें?
अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन स्कूल अथॉरिटी की तरफ से किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स या उनके पेरेंट्स उसे नीचे लिखे स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं-
1- अपार आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर विजिट करें.
2- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ‘नया रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करके डिटेल्स भरें.
3- लॉगिन करने के बाद Download APAAR ID ऑप्शन पर क्लिक करें.
4- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. इसे एंटर करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
5- वेरिफिकेशन के बाद Download PDF टैब पर क्लिक करें. अपनी अपार आईडी को सेव कर लें. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
APAAR ID Registration: अपार आईडी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
अपार आईडी के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता पता होनी चाहिए. अपार आईडी बनवाने के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 5 साल होनी चाहिए. इससे कम उम्र वालों की अपार आईडी नहीं बनाई जाएगी. अपार आईडी बनवाने के लिए स्टूडेंट को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Enrolled होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है. Note: नीट यूजी 2025 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अपार आईडी होना जरूरी नहीं है.
First Published :
February 08, 2025, 15:06 IST