Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 08, 2025, 15:10 IST
Digital Photo Booth: फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी से शुरू हो चुका है जहां देश-विदेश के कलाकार और शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार मेले में कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए...और पढ़ें
सूरजकुंड मेले में मध्य प्रदेश थीम के साथ सेल्फी लें.
हाइलाइट्स
- सूरजकुंड मेला 2025 में डिजिटल फोटो बूथ आकर्षण का केंद्र है.
- QR कोड स्कैन कर मध्य प्रदेश की वर्चुअल यात्रा करें.
- 3D सेल्फी के लिए डिजिटल कैमरे का उपयोग करें.
विकास झा, फरीदाबाद: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी से फरीदाबाद में शुरू हो चुका है, जहां देश-विदेश के कलाकार और शिल्पकार अपनी कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल मेले में मध्य प्रदेश और ओडिशा थीम को खास रूप से प्रस्तुत किया गया है, लेकिन जो चीज़ लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है, वह है मध्य प्रदेश थीम का डिजिटल फोटो बूथ.
डिजिटल फोटो बूथ – क्यूआर कोड स्कैन करें और पाएं अनोखी सेल्फी!
अगर आप मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के साथ यादगार फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए खास है. मध्य प्रदेश पवेलियन में एक डिजिटल फोटो बूथ लगाया गया है, जहां लोग क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं.
इस डिजिटल सुविधा के ज़रिए, आप मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक स्थलों की वर्चुअल झलकियां अपनी फोटो बैकग्राउंड में जोड़ सकते हैं. यह पर्यटकों को मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ने की एक अनूठी पहल है.
कैसे लें अपनी डिजिटल सेल्फी? जानें पूरा प्रोसेस!
मध्य प्रदेश थीम स्टाफ की सदस्य कुलदीप कौर ने Local18 से बातचीत में बताया कि यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल कैमरे की मदद से होती है:
. स्टेप 1: सबसे पहले बूथ पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें.
. स्टेप 2: आपके मोबाइल स्क्रीन पर “ओपन कैमरा” का ऑप्शन आएगा, इसे क्लिक करें.
. स्टेप 3: अब अपनी पसंदीदा मध्य प्रदेश थीम चुनें, जैसे – कान्हा नेशनल पार्क, सांची स्तूप, भीमबेटका गुफाएं, उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर आदि.
. स्टेप 4: कैमरा ऑन होते ही 3 सेकंड का टाइमर शुरू होगा, जिसमें आपको स्थिर खड़े रहना होगा.
. स्टेप 5: फोटो खिंचने के बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
. स्टेप 6: इसके बाद एक क्यूआर कोड जनरेट होगा, जिसे स्कैन करने पर आपको फोटो डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा.
. स्टेप 7: लिंक खोलते ही आपकी सेल्फी मोबाइल में सेव हो जाएगी!
पर्यटकों के लिए डिजिटल अनुभव का नया अंदाज!
कुलदीप कौर ने बताया कि इस अनोखी डिजिटल सुविधा के माध्यम से मध्य प्रदेश के वन्यजीवन, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक स्थलों को वर्चुअली दिखाने की कोशिश की गई है. सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल पिछले साल भी सफल रही थी और इस साल भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.
सूरजकुंड मेले में जाएं और लें इस अनूठी सेल्फी का मजा!
अगर आप इस साल सूरजकुंड मेला घूमने जा रहे हैं, तो मध्य प्रदेश थीम के डिजिटल फोटो बूथ पर जाकर अपनी अनोखी सेल्फी जरूर लें! यह नया अनुभव न केवल आपको मध्य प्रदेश की संस्कृति के करीब लाएगा, बल्कि आपके मेला घूमने के पलों को और भी यादगार बना देगा.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 08, 2025, 15:10 IST