Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 15:04 IST
Khargone News: खरगोन के किसानों को अब इंदौर और धार जैसे दूरदराज के जिलों की मंडियों में उपज बेचने नहीं जाना पड़ेगा. यहां डॉलर चने की खरीदी अब स्थानीय आनंद नगर स्थित कपास मंडी में होगी, जिससे किसानों को भाड़े और...और पढ़ें
![किसानों को राहत, नहीं लगानी पड़ेगी दूसरे जिलों की दौड़! जिले में ही मिलेगी यह किसानों को राहत, नहीं लगानी पड़ेगी दूसरे जिलों की दौड़! जिले में ही मिलेगी यह](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4963618_cropped_07022025_215854_2cc09a45ac9c49df95b7cceae7_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फाइल
हाइलाइट्स
- खरगोन में ही होगी डॉलर चने की खरीदी.
- कपास मंडी में होगी डॉलर चने की खरीदी.
- किसानों को नहीं जाना पड़ेगा दूसरे जिलों में.
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है. उपज बेचने के लिए उन्हें अब इंदौर, धार जैसे अन्य जिलों की मंडियों में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. अब खरगोन में ही डॉलर चने की उपज व्यापारियों द्वारा खरीदी जाएगी. दअरसल, खरगोन एक कृषि प्रधान जिला होकर पूरे प्रदेश में कपास का सर्वाधिक उत्पादन देता है. जबकि, रबी सीजन में गेहूं के अलावा बड़ी मात्रा में किसान चना की खेती कसते है. परंतु जिले में सुविधा नहीं होने की वजह से उन्हें उपज बेचने के लिए दूसरे जिलों में जाकर अतिरिक्त समय और रूपए दोनों खर्च करना पड़ते है.
किसानों की इस समस्या को देखते हुए बीते दिनों खरगोन के मंडी व्यापारियों ने बैठक कर फैसला लिया है कि, अब से न सिर्फ खरगोन में डॉलर चने की खरीदारी की जाएगी बल्कि सुचारू रूप से इसका संचालन भी किया जाएगा. मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूभाई जैन के मुताबिक, डॉलर चने की खरीदी अनाज मंडी की जगह आनंद नगर स्थित कपास मंडी में की जाएगी. फिलहाल, खरीदी के लिए तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन, जल ही इसका भी मुहूर्त किया जाएगा. ताकि, ताकि किसानों की उपज समय से बीके और उन्हें उपज उचित दाम यहीं मिल सके. इससे उन्हें अतिरिक्त भाड़े से भी छुटकारा मिल सकेगा.
पांच बाद फिर होगी डॉलर चने की खरीदी
बता दें कि, पांच साल पहले भी खरगोन में डॉलर चने की खरीदी के लिए मुहूर्त हुआ था. लेकिन, मंडी व्यापारियों ने खरीददारी में रुचि नहीं दिखाई, जिससे खरीदी बंद हो गई. और किसानों को उपज बेचने के लिए सनावद सहित पड़ोसी जिलों धार के धामनोद और इंदौर मंडी जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यहां तक उपज ले जाने के लिए अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ता है. कई बार उपज का दाम भी उचित नहीं मिलता.
5400 क्विंटल बिक रहा देशी चना
व्यापारियों का कहना था कि डॉलर चने के भाव में तेजी और गिरावट बनी रहती है, जिससे बड़े व्यापारी इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाते. डॉलर चने के मुख्य आपूर्तिकर्ता इंदौर के व्यापारी हैं, जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों की सक्रियता कम थी. लेकिन, अब व्यापारियों की बैठक में इस साल फिर से खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी. बता दें कि, अनाज मंडी में देशी चने की खरीदी लगातार जारी हो रही है. वर्तमान में यहां चने का भाव 5100 से 5400 रुपए क्विंटल तक मिल रहा है. लेकिन, डॉलर चने की आवक नहीं है. शुभारंभ होते ही आवक में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 15:03 IST
किसानों को राहत, नहीं लगानी पड़ेगी दूसरे जिलों की दौड़! जिले में ही मिलेगी यह