Last Updated:February 08, 2025, 15:03 IST
IIIT Allahabad : ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में कैंपस प्लेसमेंट हो रहा है. इसमें देश-विदेश की कंपनियां शानदार सैलरी पैकेज के साथ हायरिंग कर रही हैं. मल्टीनेशनल कंपनी सिनॉप्टिक ने 65-65 लाख के पैकेज पर नौकरियां दी हैं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- IIIT इलाहाबाद में 5 बीटेक छात्रों को 65 लाख का पैकेज मिला.
- गूगल ने 18 छात्रों को 60 लाख का पैकेज ऑफर किया.
- प्लेसमेंट ड्राइव में 83% छात्रों को ऑफर लेटर मिला.
IIIT Allahabad : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन साइंस (IIIT) इलाहाबाद में कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है. इसमें बीटेक स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट पैकेज मिल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग ब्रांच के पांच बीटेक स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 65-65 लाख रुपये के सालाना सैलरी पैकेज पर मल्टीनेशनल कंपनी सिनॉप्टिक में प्लेसमेंट मिला है.
ट्रिपल आईटी में इंजीनियरिंग की तीन ब्रांच में बीटेक होता है. बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE) और बीटेक बिजनेस इन्फॉर्मेटिक्स (BI). रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक 83 फीसदी स्टूडेंट्स को अलग-अलग कंपनियों में ऑफर लेटर मिल गया है.
18 छात्रों को गूगल में 60 लाख का पैकेज
ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में चल हो रहे कैंपस प्लेसमेंट में 18 छात्रों को गूगल में 60 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है. ट्रिपल आईटी का अब तक का औसत पैकेज 35 लाख रुपये था.
पिछले साल हुआ था 93% प्लेसमेंट
ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में पिछले साल 93% प्लेसमेंट हुआ था. हाईएस्ट सैलरी पैकेज भारत की एक कंपनी ने 85 लाख रुपये का दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, बीटेक के 93 फीसदी स्टूडेंट्स को देश-विदेश की नौकरियों में नौकरियां मिली थीं. बीटेक का औसत प्लेसमेंट 25 लाख रूपये सालाना था. एमटेक के एक स्टूडेंट को हाईएस्ट 65 लाख रुपये का पैकेज मिला था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 15:03 IST