Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 08, 2025, 15:04 IST
Delhi Chunav Result Patparganj : पटपड़गंज से उम्मीद्वार बदलने के बाद भी आप इस सीट को बचा नहीं पाई. जो सीट कभी दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया का गढ़ हुआ करती थी, जानें वहां आप की इस गति के क्या कारण रहे...और पढ़ें
जनता ने बताया क्यों हारी आप
हाइलाइट्स
- पटपड़गंज सीट से बीजेपी के रविंद्र नेगी भारी मतों से जीते.
- दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति नाराजगी दिखी.
- पटपड़गंज के मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया था.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड की जीत की तरफ बढ़ रही है. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं या हार चुके हैं. सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले अवध ओझा ने पटपड़गंज की सीट पर अपनी हार मान ली है. यहां की जनता ने बीजेपी के रविंद्र नेगी को भारी मतों से जिताया है. पटपड़गंज सीट जो कभी दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया का गढ़ हुआ करती थी, वहां आप की इस गति के क्या कारण रहे. लोकल 18 ने ग्राउंड पर जाकर पटपड़गंज की जनता से बात कर केजरीवाल सरकार के प्रति उनकी नाराजगी पकड़ने की कोशिश की.
बदलाव का मन
पटपड़गंज के मतदाता मानसिंह रावत कहते हैं कि इस बार बीजेपी की जीत पक्की थी. आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने विश्वास करके कई बार जिताया, लेकिन काम नहीं हुआ. इसीलिए जनता में नाराजगी थी और लोगों ने इस बार बदलाव का मन बना रखा था. कुबेर सिंह रावत कहते हैं कि रविंद्र नेगी से काफी उम्मीदे हैं. आशा है कि नेगी जीतने के बाद पटपड़गंज का विकास करेंगे. टूटी सड़कें, सीवर ओवरफ्लो और पानी न आने की समस्या दूर करेंगे. यहां की जनता ने इस बार रविंद्र नेगी को मौका दिया है. अगर वे अच्छा काम करेंगे तो अगली बार फिर उनकी जीत होगी.
काम न होने से परेशान
पटपड़गंज के निवासी अनिल गुप्ता कहते हैं कि बात इस सीट की हो या पूरे दिल्ली की, कहीं पर भी आम आदमी पार्टी ने काम नहीं किया. टूटी सड़कें, सीवर ओवरफ्लो, पानी न आना और प्रदूषण जैसी दिक्कतों से दिल्ली की जनता परेशान थी. इसीलिए उसने इस बार बदलाव कर दिया. भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतकर आ रही है. उम्मीद है कि अब दिल्ली का विकास होगा. कैलाश चंद्र ने कहा कि एक दुखद दशक का अंत हो रहा है और दिल्ली वालों के लिए एक नए सवेरा आ चुका है.
अब कोई बहाना नहीं
लोकल 18 से बातचीत के दौरान वहां खड़े बाकी लोगोंं ने कहा कि दिल्ली में जो काम करेगा, जनता उसे ही जीत दिलाएगी. यहां के लोग लगातार आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे थे, लेकिन दिल्ली का विकास थमा गया था. हर बार आप की ओर से यही कहा जाता कि केंद्र हमें सहयोग नहीं कर रहा है, इस वजह से विकास नहीं हो पा रहा है. दिल्ली की जनता ने इस बार राज्य और केंद्र दोनों को एक साथ ला दिया ताकि कोई काम और कोई विकास रुके ही नहीं.
First Published :
February 08, 2025, 15:04 IST