Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 12:44 IST
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में प्लास्टिक कचरे के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए एक नया रिसाइक्लिंग प्लांट लगाया गया है. इससे प्लास्टिक कचरे का रिसाइकिल कर उसे उपयोगी बनाया जाएगा, जिससे पर्यावरण को साफ रखने में मदद मि...और पढ़ें
कूड़े की गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए
हाइलाइट्स
- कांगड़ा में प्लास्टिक कचरे के निपटारे के लिए नया रिसाइकलिंग प्लांट स्थापित किया.
- यह प्लांट प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण कर उसे उपयोगी उत्पादों में बदलेगा.
- इस पहल से कचरे के पहाड़ बनने से रोकने और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.
कांगड़ा: कांगड़ा जिला के पालमपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत अब 36 पंचायतों का प्लास्टिक कचरा नगरी में रीसाइकलिंग होगा. नगरी में रीसाइकल प्लांट स्थापित किया गया है. शुक्रवार को बीडीओ पालमपुर भानू प्रताप सिंह ने पंचायत भगोटला ने इकट्ठा किए गए सिंगल-यूज प्लास्टिक को एक वाहन में भरकर रिसाइकल प्लांट नगरी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और प्लास्टिक कचरे के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करना है.
भगोटला पंचायत के प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि इकट्ठे किए गए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल प्लांट में भेजा जा रहा है. वहां पर इन प्लास्टिकों का रिसाइकल करके उपयोगी उत्पाद में तैयार किए जाएंगे. इससे प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी और संसाधनों का पुन: उपयोग संभव होगा. उन्होंने बताया कि ये जो प्लास्टिक है, वह पूरे एक साल का इक्कठा किया हुआ प्लास्टिक है. इसमें ग्रामीणों ने बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाई है और इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई शुरुआत
बीडीओ पालमपुर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरुआत की गई है. पूरे ब्लॉक की प्लास्टिक वेस्ट यूनिट नगरी में स्थापित की गई है, जहां इस कचरे को भेजा जा रहा है. इसके अलावा विभाग का सीमेंट फैक्ट्री के साथ एक समझौता (ओएमयू) हुआ है, जिसके तहत यह प्लास्टिक आरडीएफ फ्यूल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस काम की शुरुआत भगोटला पंचायत से की गई है और जल्द ही ब्लॉक पालमपुर की सभी 36 पंचायतों में भी यह अभियान लागू किया जाएगा. इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय में स्वच्छता और प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 12:42 IST