Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 12:38 IST
Seed DIstribution Rules: कृषि विभाग में फर्जी तौर तरीके से बीज प्राप्त करने वाले किसानों के लिए अंकुश लगाने का तरीका ढूंढ लिया गया है. साथ ही इस नियम का पालन भी शुरू कर दिया गया है. किसान अब गलत तरीके से बीज नह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- किसानों को बीज लेने के लिए पॉश मशीन पर अंगूठा लगाना होगा.
- फर्जी तरीके से बीज लेने पर अब अंकुश लगेगा.
- डीलरों को बीज वितरण के लिए ट्रेनिंग दी गई है.
जहानाबाद. केंद्र और राज्य की सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है. हालांकि, इन योजनाओं का लाभ कुछ किसानों द्वारा ज्यादा लाभ ले लिया जाता है. इसको देखते हुए अब कृषि विभाग सतर्क हो गया है और इस तरह की फर्जी कामों पर विराम लगने वाला है. कृषि विभाग में फर्जी तौर तरीके से बीज प्राप्त करने वाले किसानों के लिए अंकुश लगाने का तरीका ढूंढ लिया गया है. साथ ही इस नियम का पालन भी शुरू कर दिया गया है.
बीज वितरण के लिए नया नियम लागू
मिली जानकारी के अनुसार, कई बार ऐसा होता था कि कृषि विभाग के द्वारा यदि किसी योजना का ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया जाता था तो ऐसे में कुछ किसान ऐसे होते थे, जो खुद आवदेन करते थे और इस दौरान अपने परिवार के अन्य सदस्य के नाम पर बीज का उठाव कर लेते थे. हालांकि, अब इस पर अंकुश लगने वाला है. कृषि विभाग अब अपनी तैयारी पूरी कर ली है और इसे लेकर नया नियम भी जारी कर दिया गया है. इससे गलत तरीके से बीज लेने वाले किसानों को लाभ लेने पर अंकुश लगेगा.
फर्जी बीज लेने पर लगेगा अब विराम
जहानाबाद जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीज वितरण के दौरान जो भी किसान बीज प्राप्ति का लाभ उठाना चाहते हैं, उनको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. इस दौरान जब वह डीलर के पास जाएंगे तो उनको डीलर की दुकान पर खुद मौजूद रहकर पॉश मशीन के अंगूठा लगाना होगा, तभी उनको डीलर के द्वारा बीज मिल पाएगा. जिला कृषि अधिकारी संभावना की मानें तो सभी डीलरों को इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है. जो भी किसान गरमा फसल के लिए जो भी किसान ऑनलाइन आवेदन किए हैं, वह खुद दुकान पर खड़े रहकर अंगूठा पॉश मशीन में लगाएंगे तभी उनको बीज मिल पाएगा.
डीलरों को दी गई ट्रेनिंग
जिले में गरमा फसल की तैयारी पूरी हो चुकी है. बीज वितरण भी शुरू हो गया है. गरमा फसल के बीज वितरण के लिए जिले के सभी डीलरों को ट्रेनिंग दी गई है. कृषि विभाग के द्वारा तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें डीलरों को गरमा फसल में कैसे बीज का वितरण करना है, इस पर बारीकियां सिखाई गई है. इस तरह की ट्रेनिंग मिलने से डीलर को बीज वितरण करने में सहूलियत होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बायोमेट्रिक शुरू हो जाने से सभी पात्र किसानों को इसका सीधा लाभ मिल पायेगा.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 12:38 IST
बीज वितरण के लिए नया एक्शन प्लान तैयार, अब किसानों को करना होगा यह काम