पुराने जमाने से यूज की जाने वाली कुछ नेचुरल चीजें त्वचा की सेहत को काफी हद तक सुधार सकती हैं। क्या आपने अपने स्किन केयर रूटीन में कभी चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल को शामिल किया है? अगर नहीं, तो आपको इन दोनों नेचुरल चीजों के स्किन बेनिफिट्स के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। इसके अलावा आइए इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी जान लेते हैं।
त्वचा के लिए वरदान
जहां चंदन पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, तो वहीं एलोवेरा जेल एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल, दोनों मिलकर आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं। इन दोनों चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए आपको एक स्पून चंदन पाउडर, एक स्पून एलोवेरा जेल और थोड़े से गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स करना है। अब आपको इस फेस पैक को अपने चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई करना है। थोड़ी देर के बाद फेस वॉश कर आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख सकते हैं। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप इन दोनों चीजों को मिक्स कर यूज कर सकते हैं। अगर आप अपनी स्किन के रूखेपन को दूर करना चाहते हैं, तो इस फेस पैक की मदद से त्वचा को काफी हद तक मुलायम बनाया जा सकता है। कुल मिलाकर ये केमिकल फ्री फेस पैक आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।