Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 08, 2025, 10:13 IST
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. रायपुर में CM विष्णुदेव साय और पूर्व CM भूपेश बघेल दोनों रोड शो करेंगे. इधर, दुर्ग में बीजेपी ने 7 बागियों को पार्टी से निष्कासित क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज
- रायपुर में बीजेपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
- निर्वाचन आयोग ने जारी किया एक वीडियो
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार थमने से पहले राजधानी रायपुर में मेगा पॉलिटकल शो होने वाला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भव्य रोड शो करने वाले हैं. भनपुरी से BJP का ये मेगा रोड शो शुरु होगा. फिर 30 किमी का सफर तय कर तेलीबांधा के मरीन ड्राइव में ये खत्म होगी. इस रैली में BJP प्रत्याशी, वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. इतनी ही नहीं रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल भी रोड शो करने वाले हैं.
कांग्रेस का ये रोड शो कबीर चौक रामनगर से शुरू होगा. मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे समेत पार्षद प्रत्याशी इसमें शामिल होंगे. रोड शो के जरिए दोनों दल करेंगे शहर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
बागियों पर बड़ा एक्शन
इधर, दुर्ग शहर में भाजपा ने फिर बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वालों पर बड़ा एक्शन लिया है. 7 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इतना ही नहीं पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार करने वाले 11 लोगों को भी निलंबित कर दिया गया है.
निर्वाचन आयोग ने जारी किया वीडियो
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोर- शोर से चल रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए मतदाताओं को यह समझाया गया है कि इस नगरीय निकाय चुनाव में EVM पर अपना मतदान कैसे करना है. वीडियो में बताया गया है कि सबसे पहले सफेद कागज पर अध्यक्ष या महापौर पद नाम के साथ उम्मीदवार के नाम होंगे. इसमें आप को अपनी पसंद के उम्मीदवार का चयन उसके सामने के बटन को दबाना है. बटन दबते ही एक छोटी बीप की आवाज सुनाई देगी.
इसके बाद आपको गुलाबी रंग के कागज पर पार्षद पदनाम के साथ उम्मीदवारों के नाम नजर आएंगे. इसमें आप को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने वाला बटन दबाकर पार्षद के लिए मतदान करना है. ध्यान रहे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने पर एक से ज्यादा बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. दोनों वोट के दर्ज होने पर एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी, जो यह बताएगी कि आपका वोट दर्ज हो चुका है.
Location :
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
February 08, 2025, 10:13 IST
Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: रायपुर में रोड शो, 7 बागी नेता बाहर