Last Updated:February 08, 2025, 12:15 IST
Milkipur Upchunav Result 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर अयोध्या की हार का बदला ले लिया है. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से सप...और पढ़ें
![बाबा का मैनेजमेंट, मिल्कीपुर में जीत, अयोध्या की जख्म पर सपा की हार का मरहम बाबा का मैनेजमेंट, मिल्कीपुर में जीत, अयोध्या की जख्म पर सपा की हार का मरहम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/card-1200-x-900-px-2025-02-1cec6fff3a7bf4a742dfb0e61f91802f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मिल्कीपुर के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत.
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी ने हासिल की बड़ी जीत.
- भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हरा दिया है.
Milkipur Upchunav Result 2025: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या और चित्रकूट में मिली हार का बदला ले लिया है. राम मंदिर निर्माण के बाद बीजेपी के नेता को क्या किसी कार्यकर्ता को यह उम्मीद नहीं थी कि वह अयोध्या और चित्रकूट जैसी लोकसभा सीट बीजेपी हारेगी. लेकिन जब नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया.
अयोध्या की हार ने दिया था जख्म
एक तरफ जहां भाजपा में इन नतीजों को लेकर निराशा छा गई तो वहीं विपक्ष ने इसको जमकर भुनाया था और कहा था कि भगवान राम की बात करने वाले उनके ही घर में आ गए. इसके बाद सीएम योगी ने लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया और फिर यूपी में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसकी जिम्मेदारी सीएम योगी ने खुद ली. चुनाव का पूरा मैनेजमेंट सीएम योगी ने खुद देखा और नतीजा यह रहा कि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और यही नहीं कुंदरकी विधानसभा पर 30 साल बाद वापसी की थी.
मिल्कीपुर में उतरा था पूरा मंत्रिमंडल
हालांकि उस वक्त मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हो पाया. क्योंकि इस सीट से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में अटका हुआ था. लेकिन जैसे ही चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान किया वैसे ही सीएम योगी फिर एक्टिव हो गए. मिल्कीपुर में भाजपा का आधा मंत्रिमंडल उतर गया और घर-घर तक पहुंचा और नतीजा यह रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कड़ी पटखनी दी है.
सीएम योगी ने संभाल रखा था मोर्चा
बीजेपी की तरफ से सीएम योगी ने प्रचार का मोर्चा संभाल रखा था तो वहीं सपा की तरफ से अखिलेश यादव ने संभाल रखा था. सपा की तरफ से डिंपल यादव ने भी प्रचार किया था. मिल्कीपुर में वोटिंग के दिन समाजवादी पार्टी की तरफ से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. यहां तक कि अखिलेश यादव ने यह भी कह दिया कि चुनाव आयोग मर चुका है.
First Published :
February 08, 2025, 12:15 IST
बाबा का मैनेजमेंट, मिल्कीपुर में जीत, अयोध्या की जख्म पर सपा की हार का मरहम