Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 10:13 IST
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं. यदि खाते में ये काम सही नहीं हैं, तो राशि का भुगतान रुक सकता है.
Pm kisan Samman nidhi
हाइलाइट्स
- पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं।
- केवाईसी अपडेट न होने पर राशि का भुगतान रुक सकता है।
- गिरिडीह में 1.5 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
गिरिडीह. पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. माना जा रहा है कि पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी की जा सकती है. इस बार पीएम इसे बिहार से जारी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि क्या है और यह किसानों के लिए कितना लाभकारी है.
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है. इसमें साल में किसानों को 2 हजार रुपए की राशि तीन बार दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है. इस योजना में लाभ पाने के लिए जमीन की रसीद का सत्यापन, आधार कार्ड, बैंक खाता और जरूरत पड़ने पर वंशावली का सत्यापन जन प्रतिनिधि या मुखिया द्वारा होना चाहिए. इसके साथ ही खाते में केवाईसी अपडेट होना जरूरी है.
ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन
कई बार देखा गया है कि कुछ समय बाद पैसा आना बंद हो जाता है. ऐसे में समय पर किसान सम्मान निधि का पैसा लाभार्थी तक पहुंचता रहे, इसके लिए केवाईसी अपडेट होना जरूरी है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि खाता इनएक्टिव न हो. सभी आवश्यक दस्तावेज अपडेट होने चाहिए.
पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में बात करते हुए गिरिडीह जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि गिरिडीह में 1.5 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना में एक परिवार के दो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं, बशर्ते दोनों की जमीन अलग-अलग हो और दोनों के नाम पर जमीन के कागजात हों. 19वीं किस्त की राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन 4 महीने में इसकी किस्त आती है. ऐसे में यह फरवरी या मार्च में अगली किस्त आ सकती है.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 10:13 IST
किसान ध्यान दें! खाते में ये नहीं हुआ काम, तो रुक जाएगा PM किसान योजना का पैसा