Last Updated:February 08, 2025, 10:19 IST
Harvard University Admission: विदेश से पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर स्टूडेंट्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जरूर आवेदन करते हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी सिर्फ अमेरिका की ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप यून...और पढ़ें
![ये है दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, आपको भी मिल सकता है एडमिशन, जानें कैसे ये है दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, आपको भी मिल सकता है एडमिशन, जानें कैसे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Harvard-University-Admission-2025-02-af29a2d5748531149b18095deda6caf3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Harvard University Admission: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है
हाइलाइट्स
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी QS रैंकिंग 2025 में पहले स्थान पर है.
- एडमिशन के लिए SAT या ACT परीक्षा पास करना जरूरी है.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिशन की जानकारी चेक करें.
नई दिल्ली (Harvard University Admission). हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के मैसाचुसैट्स शहर के कैंब्रिज में है. यह Ivy League यूनिवर्सिटी प्राइवेट है. 1636 में स्थापित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका में हायर एजुकेशन का सबसे पुराना संस्थान है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में पहली और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में चौथी रैंक हासिल की है. विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर स्टूडेंट्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आवेदन करते हैं.
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने 96.8 स्कोर हासिल किया है (QS World University Ranking 2025). हर साल लाखों स्टूडेंट्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करने की कोशिश करते हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन से जुड़ी हर डिटेल इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.harvard.edu पर चेक कर सकते हैं. दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना आसान नहीं है लेकिन इसके लिए कोशिश जरूर करनी चाहिए.
Harvard University Admission: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगा?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को Common Application या Coalition Application में से कोई एक प्रोसेस पूरा करना होगा. साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे. इसकी डिटेल्ड जानकारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी दोनों एप्लिकेशन मेथड को समान रूप से देखती है. इनके बीच किसी खास को प्रिफरेंस नहीं दी जाती है.
परीक्षा पास किए बिना नहीं मिलेगा एडमिशन
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ACT या SAT में से कोई एक परीक्षा पास करना जरूरी है. फाइनेंशियली कमजोर या एग्जाम सेंटर तक पहुंच पाने में असमर्थ स्टूडेंट्स को SAT या ACT देने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित किया जाता है. हालांकि जो स्टूडेंट्स किसी भी वजह से ये परीक्षाएं नहीं दे सकते हैं, उनके लिए कुछ ऑल्टरनेटिव ऑप्शन भी उपलब्ध हैं-
1- IB एक्चुअल या प्रेडिक्टेड स्कोर
2- GCSE/A-Level एक्चुअल या प्रेडिक्टेड रिजल्ट
3- नेशनल लीविंग एग्जाम रिजल्ट
Rules for International Students: विदेश स्टूडेंट को कैसे मिलेगा एडमिशन?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए कई नियम बनाए हैं. अगर आप अप्लाई कर रहे हैं तो जानिए इनके बारे में.
1- एडमिशन के लिए देना होगा इंटरव्यू – हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन से पहले उनका इंटरव्यू लिया जाता है. हालांकि इंटरव्यू छूट जाने पर भी ऐप्लिकेंट के सिलेक्शन की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ता है.
2- इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट – हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स के फर्स्ट ईयर या ट्रांसफर्ड ऐप्लिकेंट के लिए TOEFL या IELTS जैसे अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना जरूरी नहीं है. हालांकि अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत होना जरूरी है.
3- एप्लीकेशन फीस में छूट – हार्वर्ड आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन फीस में छूट देता है. ऐसे स्टूडेंट्स Common या Coalition Application के जरिए फीस में छूट की रीक्वेस्ट कर सकते हैं. मानक फाइनेंशियल आवश्यकता को पूरा नहीं करने वाले स्टूडेंट भी फीस में छूट मांग सकते हैं.
First Published :
February 08, 2025, 10:19 IST