नई दिल्ली. भारत ने पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. टीम ने यहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खेमे में बढ़िया परफॉर्म किया. रोहित के नहीं होने के कारण टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी. लेकिन पहला टेस्ट जितना ने में रोहित का भी बड़ा रोल रहा. इसका राज जसप्रीत बुमराह ने खोला. बुमराह ने बताया कि वह मैच के पहले दिन से ही रोहित शर्मा के संपर्क में थे और लगातार सलाह ले रहे थे.
जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,” मैं लगातार रोहित शर्मा के संपर्क में था. मैं उनसे सलाह ले रहा था. हम दोनों लगातार एक दूसरे से टेक्सट पर बात कर रहे थे. हमें यह मैच जीतकर काफी अच्छा लगा रह है. हम गर्व महसूस कर रहे हैं.” विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा,” विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं हैं. हमें उनकी जरूरत है. वह हमेशा से बेस्ट रहे हैं. दूसरी पारी में उन्होंने शानदार खेल दिखाया.”
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, टीम इंडिया की शानदार जीत, जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी
बुमराह ने आगे कहा,” मैंने पहले भी कप्तानी की है. लेकिन मेरा यहां पर बेहतर अनुभव रहा. मैं लगातार सीख रहा हूं. हमें पता था कि हम गेम में है. जब पहली पारी में हम 150 पर ऑल आउट थे तो उसके बाद भी ड्रेसिंग रुम का माहौल अच्छा था. सभी खिलाड़ी कॉन्फिडेंट थे. प्लेयर ऑफ द मैच बनना मेरे लिए कुछ खास नहीं है. अगर यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिलता तो मैं इसे यशस्वी जायसवाल को देता.”
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेलेगी. रोहित शर्मा की वापसी हो गई है और वह दूसरे मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. रोहित ने आने के बाद प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है. वह चौथे दिन लंच के दौरान नेट्स में बैटिंग करते हुए दिखाई दिए थे.
Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:44 IST