भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की बदौलत 181 रन बनाए, जिसके जवाब में अंग्रेजों की टीम सिर्फ 166 रनों पर सिमट गई। मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब दूसरे ओवर में ही भारत ने धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के विकेट गंवा दिए। इससे टीम इंडिया संकट में घिरी नजर आ रही थी। फिर हार्दिक और दुबे की पारियों से टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाई। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट गंवाने को बहुत खराब बताया है।
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तारीफ की
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि सभी ने बेहतरीन प्रयास किया। फैंस ने हमेशा हमारा समर्थन किया। एक ओवर में तीन विकेट गंवाना बहुत खराब था। हार्दिक और शिवम दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था। यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। आप उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे नेट्स पर करते हैं। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में किया दमदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं जानता था कि पावरप्ले के बाद, 7 से 10 ओवर्स के बीच में वह समय था जब हम खेल को कंट्रोल कर सकते थे और वही हुआ। हमने कुछ विकेट लिए और खेल को कंट्रोल किया। ड्रिंक्स के बाद, जब दुर्भाग्य से शिवम दुबे अंदर नहीं आ सके। हर्षित राणा कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर तीसरे पेसर के रूप में आए और हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया, यह अविश्वसनीय था। हर्षित ने मैच में चार ओवर में 33 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए।
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने दिखाया दम
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने भी दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दोनों प्लेयर्स के बीच छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही।
(Input: PTI)