Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 09:03 IST
Dirty ungraded successful Dighwara constabulary station: कहते हैं इश्क का दुश्मन जमाना होता है...ऐसा ही मामला छपरा के एक पुलिस स्टेशन में तब सामने आया जब एक महिला पुलिस को इश्क की बेसब्री भारी पड़ी. आशिकी की बेताबी इतनी बढ़ी ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कंबल ओढ़कर पुलिस लाइन में बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेली मनाते पकड़ी गई महिला सिपाही.
- पुलिस स्टेशन में सच आया आमने तो हुआ हंगामा, सारण के एसपी तक भी पहुंची शिकायत.
- सारण के एसपी कुमार आशीष ने लिया एक्शन, आशिक गया जेल तो महिला सिपाही सस्पेंड.
छपरा. थाने में खबर की तलाश में पहुंचे यूट्यूबर से महिला कांस्टेबल को इश्क हो गया. बात इतनी बढ़ गई की कांस्टेबल ने यूट्यूबर दोस्त को अपने बैरक में रात गुजारने के लिए बुला लिया. लेकिन, इश्क का दुश्मन तो जमाना होता है…यह कहावत ऐसे ही नहीं कही गई है. महिला बैरक में पुरुष को देखकर अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने हल्ला मचा दिया तो यूट्यूबर और महिला कांस्टेबल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया. इस घटना के बाद काफी देर तक थाने में ड्रामा चलता रहा और बाद में कांस्टेबल को बांड पर छोड़ा गया, जबकि यूट्यूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह पूरा मामला बिहार के छपरा जिले के दिघवारा थाने का है.
बताया जा रहा है कि दिघवारा थाने में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह पति से तलाक लेने के लिए प्रयास कर रही थी. लेकिन, इसी बीच नूतन को थाने में खबर बनाने वाले एक यूट्यूब से प्यार हो गया और दोनों में घंटों बातें होने लगीं. मामला तब बिगड़ गया जब नूतन ने अपने यूट्यूबर पर दोस्त को थाने में ही मिलने के लिए बुला लिया. पहले तो लोगों ने समझा कि कोई कर थाने में घुस आया है, लेकिन जब बात समझ में आई तो लोगों ने बैरक का दरवाजा खुलवाया. काफी देर के बाद महिला सिपाही ने दरवाजा खोला तो देखा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके बेड पर एक कंबल ओढ़ कर सोया हुआ है. इसके बाद तो थाने में हो-हल्ला हो गया और हंगामा मच गया.
महिला सिपाही ने खोला अपने अफेयर का राज
जानकारी के अनुसार, उक्त अज्ञात व्यक्ति के बारे में महिला कांस्टेबल से पूछताछ की गयी तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया. मामले की सूचना एसपी कुमार आशीष को दी गई जिनमें निर्देश पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. अज्ञात व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अश्विनी कुमार और पिता का नाम स्वर्गीय इन्द्रमोहन सिंह बताया. दिघवारा थाने के मलखाचक गांव के रहने वाले युवक पर इस संबंध में थाना सनहा दर्ज करते हुए आवश्यक पूछताछ की गई तो मामले में नया ट्विस्ट आ गया और कई बातों का खुलासा हुआ.
सारण एसपी कुमारआशीष ने लिया सख्त एक्शन
दरअसल, पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने बीच प्रेम प्रसंग की बात कही और कहा कि महिला कांस्टेबल अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. वह अपने लिए एक नया जीवन साथी खोज रही थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात अश्विनी से हुई जिसके बाद दोनों की करीबियां बढ़ने लगीं. दोनों ने शादी करने की बात कही है. हालांकि, एसपी कुमार आशीष ने कांस्टेबल को थाने का माहौल बिगड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
सारण एसपी ने महिला सिपाही से शोकॉज पूछा
एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि पुलिस अनुशासनिक विभाग है, फिर भी महिला सिपाही द्वारा बाहरी व्यक्ति को थाना स्थित सरकारी महिला बैरक में आश्रय देकर अनैतिक कार्य करना, जो प्रशासनिक एवं गोपनीयता के दृष्टिकोण उचित नहीं है. ऐसे में दिघवारा थानाध्यक्ष ने जॉच प्रतिवेदन के आधार पर महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, सारण रहेगा. मामले को लेकर एसपी ने विभागीय कार्रवाई के आलोक में शोकॉज भी पूछा है.
First Published :
February 01, 2025, 09:03 IST