Last Updated:February 01, 2025, 11:14 IST
साल 1996 में अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म लोफर आई थी. इस फिल्म ने अनिल कपूर के करियर को एक नई ऊंचाई दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी?
भारत के लोग बॉलीवुड के दीवाने हैं. बॉलीवुड में हर दौर की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने माइलस्टोन स्थापित किया है. साल 1996 में बॉलीवुड में अनिल कपूर एक जाना-पहचाना नाम बन चुके थे. इसी दौरान उनकी फिल्म लोफर रिलीज हुई, जिसने कामयाबी के कई रिकॉर्ड स्थापित किए थे. इस फिल्म के कई हिस्से राजस्थान के जयपुर के सामोद में शूट की गई थी.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अनिल कपूर की फिल्म लोफर की शूटिंग वाली जगहों की झलक दिखाई. साल 1996 में रिलीज इस फिल्म की शूटिंग जहां हुई थी, 29 साल भी वो गलियां लगभग वैसी ही नजर आती हैं. इस जगह पर फिल्म का वो हिस्सा शूट हुआ था जब अनिल कपूर अपनी जीप से जाते नजर आते हैं. उनकी जीप सामोद की इन गलियों में दौड़ती नजर आई थी. इन्फ़्लुएशनर ने अपने वीडियो के एक हिस्से में फिल्म की क्लिप जबकि दूसरे में अब उसकी स्थिति दिखाई.
नहीं बदले हालात
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सामोद की ये गलियां आज भी लगभग वैसी ही नजर आती हैं. इनमें ज्यादा अंतर नहीं आया है. जहां प्रदेश के कई इलाके डेवलपमेंट के नाम पर अपना मूल अस्तित्व खो चुके हैं वहीं इस जगह पर रास्तों से लेकर बड़े-बड़े पेड़ ज्यूं के त्यूं ही नजर एते हैं. ऐसा लगता है कि 29 सालों में लोगों ने समय को वहीं रोक कर रख दिया है.
बन गया है टूरिस्ट स्पॉट
बता दें कि सामोद का ये इलाका अब टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. अनिल कपूर के कई फैंस यहां आकर तस्वीरें और वीडियो कैद करते हैं. लोगों एक लिए ये अनुभव काफी रोमांचक होता है. जिस जगह को फिल्म में देखा, उसे अपनी आंखों से देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. राजस्थान के कई इलाके अब बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देने लगी हैं. आसपास के लोगों के लिए इससे कमाई का रास्ता भी खुलता जा रहा है.
First Published :
February 01, 2025, 11:14 IST