Last Updated:February 01, 2025, 13:03 IST
Delhi Chunav 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा फेरबदल कर सबको हैरान कर दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले का असर दिल्ली चुनाव में भी पड़ेगा? क्या आम आदमी पार्टी और कांग्र...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मोदी सरकार ने बजट 2025 में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है.
- 12 लाख रुपये तक की कमाई पर अब टैक्स नहीं लगेगा.
- दिल्ली चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है.
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने आम बजट 2025 में दिल्ली सहित देश के मिडिल क्लास के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब अगर किसी शख्स की महीने की कमाई 100000 लाख रुपये भी है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा फेरबदल कर सबको हैरान कर दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले का सीधा असर अब दिल्ली चुनाव में पड़ना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे मे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली में 12 लाख तक कमाई पर टैक्स देने वाले लाखों टैक्सपेयर्स क्या दिल्ली चुनाव में खेला करेंगे? क्या बीजेपी के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है? दोनों पार्टियां टैक्स स्लैब को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार को बीते कुछ सालों से निशाने पर लेती रही है. खासकर, अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स स्लैब को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे थे.
बता दें कि इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव के पहले से ही संकेत आ रहे थे. दिल्ली और बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक चला है. वित्त मंत्री ने कहा है कि यह बजट आम आदमी और मिडिल क्लास के लिए है. केंद्र सरकार के इस फैसले का असर फिलहाल दिल्ली चुनाव में सीधे तौर पर पड़ेगा. क्योंकि, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के तकरीबन 10 लाख कर्मचारी और तकरीबन 20 लाख लोग अप्रत्यक्ष तौर पर इस फैसले का लाभ उठाएंगे.
12 लाख रुपये की कमाई पर अब टैक्स नहीं
दिल्ली में नौकरीपेशा और मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी छूट देकर मोदी सरकार ने दिल्ली की 70 सीटों का गणित बिगाड़ दिया है. वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद अब टीडीएस और टीसीएस घटाएंगे, जिससे उनके हाथ में ज्यादा पैसे रहेंगे. सैलरी पर कटने वाले टीडीएस को कम किया जाएगा. इसके तहत अब 1 लाख का स्टैंडर्ड डिडक्शन किया गया है.
क्या दिल्ली चुनाव में पड़ेगा असर?
इससे किराये पर मिलने वाली छूट भी 2.5 लाख से बढाकर 6 लाख किया जाएगा. विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है. टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा. अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा. 4 साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा. दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की जाएगी.
कुलमिलाकर अब देश के मिडिल क्लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. इससे दिल्ली चुनाव में सीधा असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि, आम आदमी पार्टी बीते कई सालों से इस फैसले पर केंद्र सरकार को घरेती रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर बोल चुके हैं कि यह सरकार मिडिल क्लास का दुश्मन है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 13:03 IST