Last Updated:February 01, 2025, 13:05 IST
Education Budget 2025, Budget 2025, Entrepreneurship Institute: केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने एजुकेशन के लिए कई घोषणाएं की.
Budget 2025, Education Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने संसद में देश का बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने बजट में एजुकेशन सेक्टर (Education Sector) को लेकर कई ऐलान किए, जिसमें एक घोषणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन (Artificial quality Education) को लेकर भी की गई है. निर्मला सीताकरण ने देश में तीन एआई उत्कृष्टता केंद्र (AI A स्थापित करने की घोषणा की है. उन्होंने यह भी बताया कि इन केंद्रों को स्थापित करने में 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि इससे एआई एजुकेशन को बढावा मिलेगा.
Entrepreneurship Institute: खुलेगा एंटरप्रेन्योरशिप इंस्टीटयूट
इसी तरह निर्मला सीतारमण ने बिहार में एक एंटरप्रेन्योरशिप इंस्टीटयूट (Entrepreneurship Institute) खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने बजट भाषण के दौरान बताया कि सरकार बिहार में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक इंस्टीटयूट खोलने जा रही है. उन्होंने नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट (National Institute of Food Technology Entrepreneurship Management) शुरू करने की घोषणा की. इसी तरह स्टूडेंट्स के लिए 10000 पीएम रिसर्च फेलोशिप (PM Research Fellowship) देने का भी ऐलान किया. आईआइटी (IIT Seats) में 6500 सीटें बढ़ाने की घोषणा की और इसी तर्ज पर मेडिकल कॉलेजों (Medical College) में अगले पांच सालों में 75000 एमबीबीएस की सीटें (MBBS Seats successful India) बढ़ाने का भी ऐलान किया.
First Published :
February 01, 2025, 13:02 IST