Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 15:28 IST
Bokaro Saraswati Puja: बोकारो के सेक्टर 12 गुरु नानक नगर में सरस्वती पूजा को लेकर अनोखे समुद्री थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 15 फीट का विशाल समुद्री ऑक्टोपस प्रमुख आकर्षण का केंद्र ...और पढ़ें
विशाल ऑक्टोपस कि तस्वीर
हाइलाइट्स
- बोकारो में 15 फीट का विशाल ऑक्टोपस बना आकर्षण.
- समुद्री थीम पर बन रहा सरस्वती पूजा पंडाल.
- जय हिंद युवा क्लब का अनोखा प्रयास.
कैलाश कुमार, बोकारो: बोकारो के सेक्टर 12 गुरु नानक नगर में इस साल सरस्वती पूजा के लिए समुद्री थीम पर आधारित एक अनोखा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इस थीम का प्रमुख आकर्षण 15 फीट का विशाल ऑक्टोपस है, जिसे देखने के लिए लोग उत्साहित हैं. इस खास पंडाल को तैयार करने के लिए युवाओं द्वारा समुद्र का दृश्य तैयार किया जा रहा है, जो बेहद यूनिक नजर आ रहा है.
जय हिंद युवा क्लब का अनोखा प्रयास
जय हिंद युवा क्लब पिछले 12 वर्षों से सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन करता आ रहा है और हर साल एक नई और अनोखी थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता है. कमेटी के सदस्य आकाश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि पिछले वर्षों में किंग कोंग, विशाल डायनासोर और 2024 में भारतीय सेना का टैंक बनाया गया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा था.
विशाल ऑक्टोपस और 6 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा
इस बार के पंडाल निर्माण के लिए ₹25,000 का बजट निर्धारित किया गया है. पंडाल में 15 फीट का विशाल ऑक्टोपस और नाव में विराजमान 6 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा होगी, जिसे खासतौर पर पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है.
समुद्री थीम की प्रेरणा और निर्माण प्रक्रिया
आकाश कुमार ने बताया कि यूट्यूब पॉडकास्ट और वीडियो से प्रेरित होकर उन्होंने समुद्री ऑक्टोपस थीम पर यह पंडाल तैयार करने का निर्णय लिया. इस भव्य पंडाल को तैयार करने के लिए 20 सदस्यीय टीम दिन-रात मेहनत कर रही है.
ऑक्टोपस और नाव के निर्माण के लिए निम्नलिखित सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है:
जूट के बोरे, पुआल और बांस, कपड़ा और थर्माकोल से समुद्र की संरचना तैयार की जा रही है.
2 फरवरी तक यह पूरा समुद्री थीम पंडाल पूरी तरह तैयार हो जाएगा.सरस्वती पूजा के दिन विशेष आयोजन किए जाएंगे, जिसमें छोटे बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता
शामिल है.
खिचड़ी प्रसाद का वितरण
इस अनोखी थीम और भव्य आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है. आने वाले दिनों में यह पंडाल क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 15:28 IST