1.5 Ton Split AC के दाम में भारी गिरावट, Flipkart ने ऑफ सीजन में 55% तक की कर दी कटौती

3 hours ago 1
Ac Offer, AC Discount Offer, AC Price Cut Offer, AC Sale Offer, 1.5 Ton AC Offer, AC price slash, 1. Image Source : फाइल फोटो ऑफ सीजन में स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।

जनवरी का महीना खत्म होते ही थोड़ी थोड़ी ठंड भी कम होने लगी है। रात के समय में अब तो पंखे की जरूरत पड़ने लगी है। अगले एक दो महीने में सर्दियों का मौसम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और गर्मी अपना रूप दिखाने लगेगी। अगर आप भीषण गर्मी की तपन से बचना चाहते हैं तो अभी से आपको इसका इंतजाम कर लेना चाहिए। अगर आप इस गर्मी एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अभी ही खरीदारी कर लेना चाहिए। इस समय आप 1.5 टन Split AC की खरीदारी पर भारी भरकम बचत कर पाएंगे।

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स इस समय ऑफ सीजन में स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। आप इस समय Samsung, Voltas, LG, Blue Star, Daikin, CARRIER और MarQ  जैसे ब्रैंड के 1.5 Ton स्प्लिट एसी को बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिकार्ट ग्राहकों को इस स्पिलट एसी पर 50% से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। मतलब अभी आपके पास एसी की खरीदारी पर पैसे बचाने का शानदार मौका है।

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को स्प्लिट एसी पर फ्लैट डिस्काउंट को दे ही रहा है इसके साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आइए आपको स्प्लिट एसी के कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Daikin 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split AC 

यह एक इनवर्टर एसी है जो कि 2.5 फिल्टर फीचर के साथ आता है। इस स्प्लिट एसी की कीमत 67,200 रुपये है लेकिन अभी ऑफ सीजन में फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में 32% की कटौती कर दी है। आप अभी इसे सिर्फ 45,490 रुपये में खरीद सकते हैं। आप एक्सचेंज ऑफर में 5,100 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split AC

फ्लिपकार्ट वोल्टास की तरफ से आने वाले इस स्प्लिट इनवर्टर एसी पर भी धासू डील ऑफर कर रहा है। इसकी कीमत 62,990 रुपये है लेकिन इस पर अभी 46% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सर्दियों की वजह से इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है। आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा।

Blue Star 2024 Model 1.5 Ton 3 Star Split AC

ब्लू स्टार का यह स्प्लिट एसी एक इनवर्टर एसी है। इस स्प्लिट एसी में आपको Wi Fi कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। इसकी कीमत 64,250 रुपये है लेकिन ऑफ सीजन की वजह से इस पर ग्राहकों को 42% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इस फोन को सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें एसी के साथ भी आपको 5,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

O-General 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC 

अगर आप ओ-जनरल का स्प्लिट एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट ने ओ-जनरल स्प्लिट एसी पर 55% तक का डिस्काउंट ऑफर दे दिया है। O-General 1.5 Ton 3 Star Split AC की कीमत 1,11,180 रुपये है लेकिन सर्दियों की वजह से इस पर 55% डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस टॉप क्लास स्प्लिट एसी को सिर्फ 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

LG Super Convertible 5-in-1 Cooling 1.5 Ton Split AC

एलजी अपने कई सारे स्प्लिट एसी पर एक से बढ़कर एक फीचर्स देता है। एलजी के पास ऐसे स्प्लिट एसी भी मौजूद हैं जो Hot and Cold फीचर के साथ आते हैं। एलजी के Hot and Cold स्प्लिट एसी की कीमत 89,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट इस समय ग्राहकों को इस पर 49% का धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 45,790 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको HD Filter With Anti-Virus Protection भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB को अब 11000 रुपये में खरीदने का मौका, अमेजन ने किया बड़ा Price Cut

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article