Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 15:31 IST
IAS Shrikand Baldi: पूर्व रेरा चेयरमैन श्रीकांत बाल्दी पर सरकारी खर्चे पर 10 लाख रुपये के सेब भेजने का आरोप, विनय शर्मा ने स्टेट विजिलेंस को शिकायत दी। मामले की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और रेरा चैयरमेन रहे श्रीकांत बाल्दी के खिलाफ सूबे के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने स्टेट विजिलेंस को शिकायत दी है. रेरा चेयरमैन रहे श्रीकांत बाल्दी ने अपने कार्यक्राल में सरकारी खर्चे पर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के अपने आईएएस अफसर मित्रों को सरकारी खर्चे पर 10 लाख रुपये की कीमत के सेब भेजे थे. इसी मामले में अब विनय शर्मा ने डीजीपी विजिलेंस को ऑनलाइन शिकायत भेजी है.
हिमाचल हाईकोर्ट के वकील और वीरभद्र सरकार में पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा ने अपनी शिकायत में डीजीपी को लिखा कि आपके ध्यान में एक गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला लाना चाहता हूँ, जिसमें पूर्व रेरा (RERA) चेयरमैन श्रीकांत बाल्दी ने सरकारी पैसे के दुरुपयोग किया. उन्होंने शिकायत में लिखा कि RTI के आधार पर यह सामने आया है कि बाल्दी ने 2022 में देशभर के आईएएस और आईपीएस अफसरों को सरकारी खर्चे पर 44 हजार रुपये से अधिक के सेब भेजे. ये सेब सरकारी उपक्रम एचपीएमसी से खरीदे गए थे और इसका भुगतान रेरा के फंड से किया गया था.
शिकायत में विनय शर्मा ने लिखा कि पांच साल की अवधि में पूर्व आईएएस अफसर बाल्दी ने रेरा चेयरमैन के रूप में सेवा करते हुए लगभग 10 लाख रुपये के सेब वितरित किए, जबकि नियमों में ऐसे खर्चों की कोई अनुमति नहीं थी. यह कार्य न केवल वित्तीय कुप्रबंधन की गंभीर चिंताएं उठाता है, बल्कि सार्वजनिक धन के व्यक्तिगत और अनौपचारिक लाभ के लिए दुरुपयोग के बराबर है.उन्होंने मांग की कि बाल्दी के कार्यकाल के दौरान किए गए वित्तीय लेन-देन की पूरी जांच की जाए. ऐसे खर्चों को मंजूरी देने में शामिल किसी भी अधिकारी की पहचान करें और उन्हें जिम्मेदार ठहराएं और. संबंधित व्यक्तियों से दुरुपयोग की गई राशि की वसूली सुनिश्चित करें. साथ ही. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. विनय शर्मा ने शिकायत में लिखा कि मुझे विश्वास है कि सतर्कता विभाग सार्वजनिक कार्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए तुरंत कार्य करेगा.
क्या है मामला
जयराम सरकार में मुख्य सचिव रहे श्रीकांत बाल्दी हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं. 2019 में वह रिटायर हुए थे तो जयराम सरकार ने उन्हें रेरा चेयरमैन लगाया था. उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने मित्र आईएएस अफसरों को हिमाचल के उच्च क्वालिटी के सेब सरकारी खर्चे पर भेजे. इसमें राजस्थान, यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के आईएएस अफसर शामिल हैं. हाल ही में आरटीआई में यह मामला सामने आया था, जिसके बाद मामले ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 15:31 IST