Agency:Local18
Last Updated:February 01, 2025, 13:05 IST
Budget 2025 Key Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई, IITs में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, AI के लिए 500 करोड़, अर्बन चैलेंज फंड, 12 लाख तक आय पर टैक...और पढ़ें
दिल्ली: आज साल का वो समय आ गया जब देश की गृहिणियां से लेकर स्टार्टअप वाले सबकी निगाहें टीवी पर टिकी होती हैं—बजट. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में लगातार आठवीं बार बजट पेश किया और इस बार भी उनका पिटारा कई बड़े ऐलानों से भरा हुआ था तो चलिए, बिना समय गंवाए देखते हैं कि इस बार किसके नसीब में क्या आया…
किसानों के लिए खुशखबरी
हमारे अन्नदाताओं की जेब में अब पहले से ज्यादा पैसा आएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. यानी अब खेती-किसानी के लिए पहले से ज्यादा लोन मिलेगा, और वो भी आसान शर्तों पर.
पांच IITs में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा
अगर आप मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई के सपने देख रहे हैं, तो यह खबर आपको खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी. पांच IITs में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा और IIT पटना को विस्तार मिलेगा. इसके अलावा, अगले साल 10,000 और अगले पांच साल में 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी.
तकनीक प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका
आजकल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का बोलबाला है और सरकार भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती. AI में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
शहरों को नया रूप देने की तैयारी
देश की शहरी व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनाया जाएगा. यानी आपकी गली-मोहल्लों में जो टूटी सड़कें और गड्ढे हैं, वो शायद जल्द ही इतिहास बन जाएं. साथ ही, बिहार को एक और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मिलने वाला है, जिससे सफर करना और भी आसान हो जाएगा. जल जीवन मिशन 2028 तक बढ़ा दिया गया है.
पर्यटन को मिलेगा नया रंग-रूप
अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है, तो सरकार ने भी आपके शौक का ख्याल रखा है. देश के टॉप 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन को डेवलप किया जाएगा, जिसमें बौद्ध पर्यटन स्थलों पर खास फोकस होगा.
‘Heal successful India’ अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे मेडिकल टूरिज्म को भी नया बूस्ट मिलेगा.
बीमा क्षेत्र में 100% FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की अनुमति होगी, बशर्ते कि पूरी प्रीमियम राशि भारत में ही निवेश की जाए.
नए KYC रजिस्ट्रेशन सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिससे बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन पहले से ज्यादा आसान होगा.
बड़े टैक्स बदलाव—मिडिल क्लास के चेहरे पर मुस्कान
अब बात करें सबसे बड़े मसले की—टैक्स. इस बार सरकार ने मिडिल क्लास की झोली में भी बड़ा तोहफा डाला है.
12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं यानी अब आपकी सैलरी में कटौती का टेंशन कुछ हद तक कम हो गया.
इनकम टैक्स स्लैब बदला गया जिसका मतलब है कि आपकी जेब में और पैसे बचेंगे.
TDS की लिमिट किराए पर 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दी गई है.
सीनियर सिटिजन्स को भी राहत: TDS की लिमिट 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत—अब एजुकेशन रीमिटेंस पर TCS नहीं लगेगा.
‘Updated Return’ फाइल करने की समय सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है.
क्या हुआ महंगा, क्या हुआ सस्ता?
अब जब बजट आया है, तो ये जानना भी जरूरी है कि बाजार में क्या महंगा होगा और क्या सस्ता?
36 लाइफ-सेविंग दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी गई है.
6 लाइफ-सेविंग दवाओं पर सिर्फ 5% ड्यूटी लगेगी-मतलब दवाई सस्ती, इलाज सस्ता.
कस्टम ड्यूटी की संरचना को सरल बनाया गया है, जिससे कई जरूरी सामानों की कीमतों में कमी आ सकती है.
First Published :
February 01, 2025, 13:05 IST