Last Updated:February 01, 2025, 13:05 IST
Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं. सुनीता अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हैं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं.
- सुनीता ने गोविंदा संग खराब रिश्ते की अफवाहों को खारिज किया.
- गोविंदा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर सुनीता ने की खुलकर बात.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने खुलासा किया था कि वह पति गोविंदा से अलग रहती हैं. सुनीता के इस बयान के बाद उनके रिश्ते में परेशानी की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और कहा कि उन्हें और गोविंदा को कोई भी अलग नहीं कर सकता है.
शिरडी टुडे को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा, ‘मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता है. मेरे और उसके बीच मस्ती-मजाक चलता रहता है. बाहरवालों से ज्यादा घर के लोग होते हैं, जो घर को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसी हूं कि मैं घर तोड़ने नहीं दूंगी. घर-परिवार में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो घर तोड़ देते हैं. लेकिन उन लोगों को मैं जीतने नहीं दूंगी, जीत मेरी ही होगी, क्योंकि साईं बाबा मेरे साथ हैं.’
अपने-अपने पति को संभालकर रखो
उन्होंने आगे कहा, ‘अपने-अपने पति को संभालकर रखो, मैंने यही कहा है. वो क्रिकेट की तरह होते हैं कभी अच्छे तो कभी खराब. अपने पति को हाथ में पकड़कर रखो, जैसे मैंने पकड़कर रखा है. अगर हाथ में नहीं आता है, तो मारो पकड़कर (हंसते हुए)’. इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता खुलासा किया कि उनके दो घर हैं, जिनमें एक बंगला और एक अपार्टमेंट शामिल है. वह अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हैं, जबकि गोविंदा बंगले में रहना पसंद करते हैं.
क्यों अलग रहते हैं गोविंदा-सुनीता?
उन्होंने कहा, ‘हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है. मैं बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हूं, जबकि वह (गोविंदा) अपनी मीटिंग्स के बाद देर से आते हैं. उन्हें बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करके उनके साथ बातें करते रहते हैं. दूसरी ओर, मेरा बेटा, मेरी बेटी और मैं साथ रहते हैं, लेकिन हम बहुत कम बात करते हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादा बात करने से एनर्जी खत्म हो जाती है.’ इस बयान के बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि गोविंदा और सुनीता के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
कपल की शादी को हुए 37 साल
वैसे सुनीता ने पति गोविंदा के साथ खराब रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. मालूम हो कि गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने साल 1987 में शादी रचाई थी, जब गोविंदा बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे थे.
First Published :
February 01, 2025, 13:05 IST
'लोग हमारा घर तोड़ना चाहते हैं', गोविंदा से अलग रहने पर पत्नी ने दी सफाई