Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 09:01 IST
Budget 2025: बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट का खाका तय करेगी. 2024-25 के बजट में यूपी को 3.63 लाख करोड़ रुपए विभिन्न मदों में आवंटित हुए थे. केंद्रीय करों और शुल्कों की हिस्सेदारी में ...और पढ़ें
लखनऊः आज 1 फरवरी को भारत सरकार आम बजट 2025-26 पेश करने वाली है. इससे से देश भर की जनता समेत उत्तर प्रदेश के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं. केंद्र सरकार के बजट पर यूपी सरकार के बजट का खाका निर्भर करेगा. आयकर में राहत और अन्य करों के बोझ कम होने की उम्मीद की जा रही है. केंद्रीय बजट में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्र सहायतित योजनाओं में यूपी को मदद पर यूपी सरकार की निगाहें टिकी हुई हैं. यूपी के हिस्से में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपए आ सकते हैं.
आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट का खाका तय करेगी. 2024-25 के बजट में यूपी को 3.63 लाख करोड़ रुपए विभिन्न मदों में आवंटित हुए थे. केंद्रीय करों और शुल्कों की हिस्सेदारी में यूपी को पिछले साल के मुकाबले 30 से 35 हजार करोड़ अधिक मिलने की उम्मीद है. यूपी का वित्त विभाग फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश करने की तैयारी कर रहा है. केंद्र से मिली हिस्सेदारी के हिसाब से तय यूपी सरकार के बजट का आकार होगा.
यह भी पढ़ेंः Ghaziabad News: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका, मचा हड़कंप
गौरतलब है कि, देश के आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी तय होने के बाद यूपी सरकार अपने बजट को अंतिम रूप देगी. वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का आम बजट मध्यम वर्ग पर अधिक केंद्रित रह सकता है. इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए जाने की संभावना है.
विशेषज्ञों का कहना है कि, उत्तर प्रदेश को 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि मिलने की संभावना है. केंद्रीय करों, शुल्कों और योजनाओं में राज्य की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की तुलना में 30 से 35 हजार करोड़ रुपये अधिक हो सकती है. ऐसे में यह प्रदेश भर के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 09:01 IST