Last Updated:February 01, 2025, 08:59 IST
Income Tax Slab FY 2025-26: बजट 2025 में वित्त मंत्री सीतारमण डायरेक्ट टैक्स फ्रेमवर्क को सरल बनाने के लिए अहम उपाय की घोषणा कर सकती हैं. इसमें बेसिक एक्सेंप्शन लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की संभावना है.
Income Tax slab for FY 2025-26: बजट 2025 में इनकम टैक्स को मोर्चे पर राहत मिलने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स स्लैब बदल जाएंगे. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि वित्त मंत्री सीतारमण डायरेक्ट टैक्स फ्रेमवर्क को सरल बनाने के लिए उपाय करेंगी. इसमें बेसिक एक्सेंप्शन लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की संभावना है.
दरअसल, डायरेक्ट टैक्स फ्रेमवर्क का सरलीकरण, करदाताओं की प्रमुख मांगों में से एक है. ऐसे में सरकार से डायरेक्ट टैक्स कोड 2025 लागू किए जाने की उम्मीद है. इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें पुराने प्रावधानों को खत्म कर दिया जाएगा, और टैक्स रेट को सरल बनाने के साथ-साथ कर अनुपालन व टीडीएस के प्रावधान संशोधित हो जाएंगे.
क्या चाहते हैं टैक्स पेयर्स
बजट 2025 में टैक्सपेयर्स, ओल्ड टैक्स रिजीम और न्यू टैक्स रिजीम दोनों के तहत मूल छूट सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की उम्मीद कर रहे हैं. बुनियादी छूट सीमा में बढ़ोतरी से विशेष रूप से मध्यम आय समूहों के लिए बहुत जरूरी राहत मिलेगी, जिससे खर्च योग्य आय को बढ़ावा मिलेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 08:59 IST